दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पोस्टर को लेकर 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया है। इनमें से 36 एफआईआर पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर दर्ज किए गए हैं, जबकि बाकी के एफआईआर अन्य पोस्टरों के संबंध में हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1638420797445521408
सभी मामले प्रिंटिंग प्रेस एक्ट और प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्यौरा नहीं था। प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर आम आदमी पार्टी के कार्यालय से बाहर आई एक वैन को रोककर तलाशी ली गई। इससे भी कुछ पोस्टर जब्त किए गए हैं।
दरअसल, दिल्ली के कुछ हिस्सों में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ नारों वाले पोस्टर लगे थे। इन पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्यौरा नहीं था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले एक शख्स को पोस्टर लगाते हुए पकड़ा, जिसके पास से कई बंडल पोस्टर मिले। उसके बाद पुलिस ने पोस्टर्स के कई मामले में 100 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
टिप्पणियाँ