रविवार को कुछ खालिस्तान समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को उतारने की कोशिश की और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। हालांकि भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने गजब की हिम्मत दिखाते हुए खालिस्तानियों का विरोध किया और खालिस्तानी झंडे को फहराने की कोशिश कर रहे युवक से खालिस्तानी झंडा लेकर फेंक दिया।
भारतीय उच्चायोग ने दिया करार जबाव
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और लोग भारतीय उच्चायोग के अधिकारी की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। वहीं घटना के बाद लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने खालिस्तानियों को कड़ा जवाब देते हुए एक विशाल तिरंगा उच्चायोग पर लहरा दिया है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसे लोग बड़ी शान से शेयर कर रहे।
https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1637549850161213441?s=20
हमले से ब्रिटिश सांसद गुस्से में
वहीं भारतीय उच्चायोग पर हमले को लेकर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन गुस्से में हैं। आक्रोश प्रकट करते हुए उन्होंने लंदन पुलिस से हमलावरों को गिरफ्तार करने को कहा। ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने खालिस्तानी समर्थकों को चेतावनी देते हुए लंदन पुलिस से इनपर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। बॉब ने कहा कि यह सिख समुदाय का एक बहुत छोटा, अति-छोटा तबका है। इस देश में सिखों का विशाल बहुमत खालिस्तानी विचारधारा को पूरी तरह से खारिज करता है और यह बात सभी लोग जानते हैं।
पुलिस को स्पष्ट संदेश देते हुए उन्होंने हमलावरों को गिरफ्तार कर सबक सिखाने की बात कही है। बॉब ने कहा कि हमलावरों से उचित तरीके से निपटने की आवश्यकता है। बॉब ब्लैकमैन ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है और भारतीय उच्चायोग को संदेश देते हुए भारतीयों के साथ होने की बात कही है।
भारत ने ब्रिटेन के राजदूत को तलब किया
भारत ने भी इस मामले को लेकर ब्रिटिश सरकार के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया था और भारतीय दूतावास में पर्याप्त सुरक्षा की कमी पर सवाल उठाया। इतना ही नहीं,लंदन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा की गई इस घटिया हरकत के लिए नई दिल्ली में ब्रिटेन के राजदूत को तलब किया था। ब्रिटेन ने इसके बाद भारतीय उच्चायोग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी और स्कॉटलैंड यार्ड ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई से बौखलाए खालिस्तानी
उल्लेखनीय है कि भारत में वारिस पंजाब दे संगठन के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इसी कार्रवाई से खालिस्तान समर्थक तमतमाए हुए हैं और उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लंदन में भारतीय उच्चायोग में हुए विरोध प्रदर्शन भी इन्हीं विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा था।
टिप्पणियाँ