शनिवार को पंजाब पुलिस व केन्द्रीय सुरक्षा बलों द्वारा अलगाववादी खालिस्तानी संगठन वारिस पंजाब दे के खिलाफ शुरु की गई कार्रवाई आज रविवार को भी जारी रही। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने इस संगठन से जुड़े 34 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। कल इस तरह के 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और कुल मिला कर गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ कर 112 हो गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने जालंधर जिले के महतपुर पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत सलीना गांव से एक कार पीबी10एफडब्ल्लयू-6797 बरामद की है।
आशंका है कि अलगाववादी तत्व अमृतपाल इसी कार से फरार हुआ। पुलिस ने कार से एक 315 बोर की राइफल,57 जीवित कारतूस, तलवार, वाकीटाकी बरामद किए हैं। इस कार के मालिक शहीद भगत सिंह नगर के गांव अनोखवाल के मालिक मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त आज पूरे प्रदेश में पुलिस ने नाकाबंदी की और लोगों में विश्वास बहाली के लिए फ्लैैगमार्च निकाले।
जानिए कौन है अमृतपाल सिंह, जिसने सुलगाई खालिस्तान और अलगाववाद की आग?
टिप्पणियाँ