मध्यप्रदेश के शिवपुरी में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां दहेज के लिए आरोपी ने तीन तलाक देकर बीवी और बच्ची को घर से निकाल दिया है। अब वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति अपने मामा की लड़की के साथ निकाह करना चाहता है, इसलिए उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के करैरा की रहने वाली शबनम बानो का निकाह 11 जुलाई 2016 को ताज मोहम्मद निवासी नया मोहल्ला फनीश शाह का मदरसा जिला छतरपुर में हुआ था। कुछ दिन बाद पीड़िता ने बेटी को जन्म दिया। उसके बाद ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता का कहना है कि उसने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन ताज ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए राजीनामा कर लिया था।
पीड़िता का आरोप है कि थोड़े दिन बाद फिर पति ने 5 लाख रुपये की मांग की और प्रताड़ित करने लगा। करीब ढाई साल पहले 7 दिसंबर 2020 को पति ने मारपीट करके पीड़िता को घर से निकाल दिया, तब से वह अपनी बच्ची को साथ मायके करैरा में रह रही है। पीड़िता का कहना है कि पति ताज मोहम्मद ने तीन तलाक देकर कहा है कि वह शरीफ खां की बेटी से निकाह करने वाला है। शरीफ, ताज का मामा है।
पीड़िता के बताए जगह पर पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से भाग गया और निकाह नहीं हो सका। इधर आरोपी पति ताज मोहम्मद का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं। शबनम के माता-पिता उसको भड़का देने हैं, इसलिए वह लड़ाई करती है और खुद से घर छोड़कर गई है।
टिप्पणियाँ