पूर्व सांसद हाजी याकूब कुरैशी इन दिनों सोनभद्र जेल में बंद हैं। उन पर बिना अनुमति मीट पैकेजिंग प्लांट चलाने सहित कई अन्य आरोप हैं और गैंगस्टर भी लगाया गया है। मेरठ पुलिस प्रशासन ने पिछले दिनों हाजी याकूब की संपत्तियों की जांच पड़ताल की थी, जिसमें उनके नाम 30 करोड़ की संपत्तियां सामने आई हैं, जिन्हें प्रशासन जब्त करेगा।
एसपी प्रत्युष कुमार के मुताबिक याकूब कुरैशी ने अपनी संपत्ति काले कारोबार के अर्जित की है, गैंगस्टर एक्ट के तहत सरकार इन संपत्तियों को अब जब्त करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक जांच टीम ने सोनभद्र जेल में हाजी याकूब कुरैशी से पूछताछ भी की है।
उल्लेखनीय है करीब 9 माह तक याकूब कुरैशी पुलिस की गिरफ्तारी के डर से भूमिगत रहा और पिछले महीने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। मेरठ जेल में उसे दो दिन रखने के बाद सोनभद्र जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। याकूब कुरैशी ने बिना सरकार की अनुमति के मीट पैकेजिंग प्लांट लगाया हुआ था और बिना अनुमति के एक नर्सिंग होम का भी संचालन किया जा रहा था, जिसे प्रशासन द्वारा सील किया जा चुका है।
टिप्पणियाँ