उत्तराखंड के बाजार में इस समय महंगाई दर में कमी का एहसास करवाया जा रहा है। धामी सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि हार्ट और बीपी समेत कई रोगों की दवाएं तीस फीसदी तक सस्ती हो गई हैं।
उत्तराखंड के ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह के मुताबिक शुगर, रक्तचाप, थायराइड और दिल के रोग की दवाएं तीस फीसदी तक कम मूल्य में अब मिला करेंगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के जरिए ये दवाएं उत्तराखंड में वितरित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बीपी की टेल्मा एक स्ट्रिप जो पहले 10 से 15 गोली की 114 रुपए की थी अब घटकर 54 रुपए 40 पैसे की मिला करेगी। शुगर की लिनाग्रेप्टिन 515 रुपए से घटकर 309, एयपिलिव 500 न्यूरो कार्डिक स्ट्रिप 2200 से घटकर 1900 रुपए, लिवो फ्लैक्सोरिन यानी एंटीबायोटिक की स्ट्रिप 102 से घटकर 87 रुपए की हो गई है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने कच्चे माल के आयात में छूट देने के बाद दवा कंपनियों ने ये दाम कम किए हैं।
टमाटर, आलू, प्याज भी सस्ता
हल्द्वानी की थोक मंडी में आलू 40 से 50 रुपए धड़ी, टमाटर करीब 10 रुपए किलो, प्याज करीब 15 रुपए किलो तक बिक रहा है। बाजार में आटा जो बीच में रिटेल में करीब 32 रुपए हो गया था, वो घटकर 24 रुपए पर आ गया है। अंगूरी चावल में भी दस रुपए किलो की गिरावट दर्ज की गई है।
टिप्पणियाँ