भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अपने नेताओं को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने मनीष सिसोदिया के समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने सिसोदिया की तुलना प्रहलाद से की। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने केजरीवाल को घेरा।
धूर्त और भ्रष्टाचारी लोग अपने आप को भक्त प्रह्लाद बता रहे हैं।
देख रहे हो विनोद , कलयुग अपने चर्म पर है।— Tajinder Singh Sran (@TajinderSTS) March 10, 2023
इसी क्रम में बीजेपी नेता तजिंदर सिंह सरन ने ट्वीट किया, ‘धूर्त और भ्रष्टाचारी लोग अपने आप को भक्त प्रह्लाद बता रहे हैं। देख रहे हो विनोद, कलयुग अपने चरम पर है।’
उनके अलावा अन्य यूजर्स ने भी जमकर ट्रोल किया। एक ने लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल जी, आप इधर-उधर की बात करते हैं इसीलिए आपकी नीयत पर शक होता है। आप बताएं न कि सिसोदिया शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल गए हैं। अगर आपकी शराब नीति अच्छी थी तो उसे जल्दबाजी में वापस क्यों लिया? असली चीज छिपाकर आप स्कूल, शिक्षा, फलाना, ढिमकाना कर रहे हैं।’ एक ने लिखा, ‘देश आज भी कश्मीरी पंडितों का मजाक बनाने वाले राक्षस को नहीं भूला है।’
एक ने लिखा, ‘सत्ता के नशे में केजरीवाल यह बात भूल गया, सत्ता में बैठा प्रत्येक व्यक्ति, जनता का सेवक होता है ना कि उनका मालिक। जब मालिक बनने का प्रयास किया है तो सजा तो भुगतनी ही होगी! अब बिलबिला काहे रहे हो..???’ एक अन्य ने लिखा, ‘अरे केजरीवाल जी शराब पीने और बांटने वाले को आप प्रहलाद से क्यों जोड़ रहे हो, क्यों हमारी संस्कृति को बदनाम करने में तुले हो, व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए इतना भी मत गिरो धर्म को तो बख्श दो।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बेशर्म लोग ही अपने को भगवान तुल्य बोलते है, उसमें तुम भी एक हो…ये तुम्हारे कर्म है जो भोग रहे हो’
टिप्पणियाँ