चार मई से शुरू होगी आदि कैलाश, ॐ पर्वत की यात्रा, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय की अब तक नहीं मिली हरी झंडी

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

तिब्बत सीमा पर स्थित व्यास घाटी के तीर्थ स्थल आदि कैलाश, ॐ पर्वत, की यात्रा इस साल चार मई से शुरू होगी। इस यात्रा का खर्च प्रति व्यक्ति 6 हजार रुपए घटा दिया गया है। यात्रा आयोजक कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक ए. बाजपेई के मुताबिक धारचूला से आगे व्यास घाटी के तीर्थ स्थल ॐ पर्वत, आदि कैलाश, पार्वती ताल, काली मंदिर, व्यास गुफा, कुंती आदि स्थानों के लिए इस साल तीर्थ यात्रियों के जाने लिए चार मई की तिथि तय की गई है। जब तक यहां सभी सुविधाएं जुटा ली जाएंगी।

बाजपेई ने बताया कि इस बार यात्रा व्यय 51 हजार के बजाय 45 हजार रखा गया है। यात्रा में रहने खाने आदि की समस्त जिम्मेदारी निगम की रहती है। यात्रा के लिए 40-40 यात्रियों के दल निर्धारित किए गए हैं। यात्रा काठगोदाम से शुरू होते हुए मानसखंड कॉरिडोर में भीमताल, कैंचीधाम, चितई, जागेश्वर धाम के दर्शन भी करवाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर यात्रा के लिए पंजीकरण खोल दिया गया है। इस साल अभी 20 दलों को जाने की अनुमति दी गई है। www.kmvn.in पर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।

कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर संशय
महाप्रबंधक ए. बाजपेई ने बताया कि कोविड के बाद से तिब्बत चीन की तरफ आयोजित होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल भी शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे। इसके लिए विदेश मंत्रालय की अनुमति नहीं मिली है। ये यात्रा चीन और भारत दोनों देश मिलकर आयोजित करते हैं। यदि इस बारे में कोई निर्णय होता है तो कुमायूं मंडल विकास निगम इसके लिए तैयार है।

Share
Leave a Comment