मंडी में शिवरात्रि महोत्सव में मुस्लिम गायकों द्वारा अल्लाह हू जैसे गीत गाए जाने की हिन्दू जागरण मंच हिमाचल प्रदेश के महामंत्री कमल गौतम ने निंदा की है। उन्होंने इस घटनाक्रम पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस सरकार और मंडी प्रशासन से हिन्दू भावनाओं को आहत करने और देव परंपरा को अपमानित करने पर माफी मांगने को कहा है। कमल गौतम ने कहा जिस देवभूमि हिमाचल में हिंदू बहुसंख्यक हैं, जहां का शिवरात्रि महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा प्राप्त है। जिस बाबा भूतनाथ की नगरी को विश्वभर में छोटी काशी के रूप में जाना जाता है। वहां के विश्व विख्यात महोत्सव में कलाकारों द्वारा ‘अल्लाह हू, अल्लाह हू’ की कव्वाली का प्रस्तुतिकरण कर हिमाचल प्रदेश के संपूर्ण हिन्दू समाज की आस्था और संस्कृति से खिलवाड़ किया गया है।
कमल गौतम ने कहा कि जिस मंच पर भगवान भोलेनाथ के जयकारे, हर-हर महादेव, ऊँ नमः शिवाय और शिव स्तुति गूंजनी चाहिए थी, वहां इस प्रकार के गायकों को इस देव कार्यक्रम में बुलाकर मंडी प्रशासन ने हमारे देवी-देवताओं और हिमाचल की देव परंपरा का अपमान किया है। यह एक सोचा समझा षडयंत्र है, जिसमें आयोजकों द्वारा जानबूझकर ऐसे गायकों को बुलाया गया, जिनका शिवभक्ति या संकीर्तन से कोई लेना देना ही नहीं है। हम सरकार और मंडी प्रशासन से जानना चाहते हैं कि ऐसे गायकों को बुलाकर वे हिमाचल की कौन सी संस्कृति और लोक कला का प्रचार प्रसार कर रहे हैं..?
षडयंत्र में शामिल दोषियों पर हो कार्रवाई
कमल गौतम ने कहा कि डीसी मंडी और पूरी आयोजन समिति को इस कृत्य के लिए संपूर्ण हिन्दू समाज से माफी मांगनी चाहिए और मुख्यमंत्री कार्यालय इस षडयंत्र में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को चाहिए कि वे सरकार की ओर से यह स्पष्ट आदेश पारित करें कि हिमाचल में होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल के टैलेंट एवं यहां के स्थानीय कलाकारों और संस्कृति को प्रचारित प्रसारित करने वाले लोगों को ही वरीयता दी जाए।
सरकार और प्रशासन का करेंगे विरोध
कमल गौतम ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बार-बार व्यवस्था परिवर्तन का राग अलापते हैं तो हिन्दू जागरण मंच हिमाचल प्रदेश आपसे मांग करता है कि हमारे सांस्कृतिक आयोजनों में दलाली की प्रथा को भी बंद करिए और ऐसे आयोजनों में हिमाचली संस्कृति को वरीयता दीजिए। आम जनता के टैक्स के धन की बर्बादी कर ऐसे आयोजनों के नाम पर व्यवस्था में बैठे अनेक दलाल और दलाली खाने वाले अधिकारी-कर्मचारी अपनी दलाली खाने के लिए हिन्दू भावनाओं को आहत करने से भी गुरेज नहीं करते। इस सरकार और मंडी प्रशासन को शर्म आनी चाहिए जो भगवान शिव के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में ‘अल्लाह हू, अल्लाह हू’ का गायन करवा रही है। यदि हिन्दू आस्थाओं और समाज की भावनाओं को आहत करने वाली ऐसी घटना की पुनरावृति होती है तो सरकार और प्रशासन का उग्र विरोध किया जाएगा। हम इस घटना की कड़े शब्दों में विरोध जताते हैं और अपेक्षा करते हैं कि हिंदुओं की आस्थाओं को ध्यान में रखकर इस विषय पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होगी।
हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगें
हिंदू जागरण मंच द्वारा मंडी प्रशासन के इस प्रकार के भौंडे प्रदर्शन का कड़ा विरोध करने के उपरांत मंडी प्रशासन की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई है और उन्हें जवाब देते नहीं बन पा रहा है। हालात यह हैं कि उपायुक्त मंडी फोन उठाने तक से कतरा रहे हैं। हिंदू जागरण मंच के हमीरपुर जिला संयोजक कुलदीप शर्मा ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए उपायुक्त मंडी से मांग की है कि वह समस्त हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगें। उन्होंने उपायुक्त हमीरपुर से आग्रह किया है कि वह सुनिश्चित करें कि जिला हमीरपुर के सुजानपुर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय होली मेले में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो, अन्यथा हिंदू जागरण मंच और समस्त हिंदू समाज उसका कड़ा विरोध करेगा।
टिप्पणियाँ