सोमवती अमावस्या पर गंगा में डुबकी लगाने लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं, जहां आज सूर्य उदय से ठीक पहले हरकी पैड़ी सहित सभी घाटों में गंगा स्नान करने वालों की भारी भीड़ देखी गई।
हरिद्वार में दो दिन पूर्व तक शिवरात्रि के लिए कांवड़ लेने आए शिव भक्तों का तांता लगा हुआ था। आज सोमवती अमावस्या पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा स्नान करके सूर्य देव का जलाभिषेक किया। सोमवती अमावस्या पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष व्यवस्था पुलिस अधिकारियों ने की थी।
एसएसपी, एसपी, सीओ से लेकर जिले के सभी दारोगाओं की ड्यूटी आज हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में लगी हुई है। स्नान की दृष्टि से भारी और हलके वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था और रूट डाईवर्जन किया गया है।
रविवार से ही सभी धर्मशाला, होटल और आश्रम श्रद्धालुओं से पैक हो गए थे। कुंभ के बाद पहली बार अमावस्या पर इतनी भारी संख्या में आस्था की भीड़ दिखाई दी। पंडा समाज के संरक्षक अविक्षित रमन ने बताया कि ये पावन गंगा के प्रति लोगों की आस्था है और विश्वास है जिस कारण हर अमावस्या और पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं।
टिप्पणियाँ