आजमगढ़ जिले में पुलिस ने फर्जी आईडी और दस्तावेजों के जरिए जमीन खरीदने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पकड़े गए पांच आरोपियों में एक मलेशियाई नागरिक भी शामिल है। गंभीरपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि मलेशियाई नागरिक इश्तेयाक अहमद गांव जमालपुर में आया है। गांव के ही कुछ लोग जाली दस्तावेज तैयार कर जमीन खरीदने-बेचने का सौदा कर रहे हैं। गंभीरपुर के थानाध्यक्ष ने मामले की जांच की तो प्रकरण सत्य पाया गया। पुलिस ने जमालपुर गांव में अबु हुरैरा के घर दबिश दी तो सभी आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने मलेशियाई नागरिक इश्तेयाक अहमद, अबु हुरैरा, अबुल खैर, अंसार अहमद और मोहम्मद अशहद को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से एक पासपोर्ट, चार वोटर आईडी कार्ड, टूरिस्ट वीजा, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि इश्तेयाक मुख्य भूमिका अदा कर रहा था। जमीन खरीदने में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जा रहा था। पता लगाया जा रहा है कि इनके द्वारा कहीं और जमीन खरीदी या बेची तो नहीं गई है। चार बीघा जमीन फर्जी दस्तावेजों के जरिए रजिस्ट्री करा चुके थे। तीन बीघा और जमीन खरीदने की तैयारी में थे।
पुलिस के मुताबिक ये संगठित गिरोह है। जो ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर जमीन खरीदता है। बाद में ज्यादा पैसा लेकर बेच देते हैं। इश्तेयाक ने मलेशिया के अन्य नागरिकों को भारत मे जमीन खरीदवाने का झांसा दिया था। बाद में अच्छी कीमत पर जमीन को बिकवाने का दावा भी किया था। इश्तेयाक ने कई फर्जी दस्तावेज बनवा रखे हैं। इन सभी के मोबाइल फोन के जरिए भारत के बाहर किए गए कॉल रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।
टिप्पणियाँ