अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए आम बजट-2023 में युवा वर्ग तथा शिक्षार्थियों की वर्तमानअपेक्षाओं के अनुरूप योजनाओं की घोषणा के लिए धन्यवाद ज्ञापित करती है। आम बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए अब तक सबसे अधिक बजट की घोषणा हुई है, यह स्वागत योग्य है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम मेधा) के लिए केन्द्रों की घोषणा, 5जी युक्त लैब्स के स्थापना की घोषणा, कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना, 157 नर्सिंग कॉलेजों खोलने की घोषणा, डिजिटल विश्वविद्यालय तथा ई-कंटेंट संबंधी घोषणा, विज्ञान तथा गणित के लिए वर्चुअल प्रयोगशालाओं की स्थापना करने आदि घोषणाएं निश्चित ही युवा वर्ग के लाभकारी सिद्ध होंगी।
740 एकलव्य आवासीय विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति एवं इन विद्यालयों के लिए बजट बढ़ाने संबंधी घोषणा अभिनंदनीय है, इस संदर्भ में पूर्व में अभाविप ने मांग भी की थी। एकलव्य विद्यालयों के विकास से सुदूर पूर्वोत्तर राज्यों व जनजाति क्षेत्रों के छात्रों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छी आवासीय व्यवस्था प्राप्त हो सकेगी।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि,” एड-टेक के विकास, कौशल विकास केन्द्रित घोषणाएं तथा डिजिटल युग की आवश्यकताओं पर आम बजट की घोषणाएं निश्चित ही देश के अमृतकाल में नई दिशा देने वाली हैं। शिक्षा तथा युवाओं को नवाचारों तथा कौशल विकास से सम्बद्ध करने की आवश्यकता को ध्यान में रखा जाना नितांत आवश्यक है। एकलव्य विद्यालयों से संबंधित पूर्व में किए गए अभाविप के आग्रहों को इस बजट में स्थान देने से सुदूर पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों के लिए उत्तम शिक्षा और विकास के द्वार खुले हैं। आशा है कि बजट की घोषणाओं को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए तेजी से प्रयास किए जाएंगे।”
टिप्पणियाँ