उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस ने अब्दुल रज्जाक और उसके करीबियों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आरोपी रज्जाक हजारों लोगों से मुस्लिम फंड के नाम से खाते खोलकर रुपए लेकर फरार हो गया है, जिसकी ज्वालापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है।
ज्वालापुर में हजारों खाताधारकों की करोड़ों रुपये की रकम लेकर फरार हुए कबीर म्यूचुअल बैनिफिट निधि लिमिटेड (मुस्लिम फंड) फार्म के मालिक अब्दुल रज्जाक की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। आरोपी और उसके परिजन पिछले दस दिन से करोड़ों रुपए लेकर फरार है।
उधर शुरुआती जांच के बाद हरिद्वार पुलिस ने आरोपी सहित उसके परिवार और करीबियों के करीब 23 बैंक खातों को फ्रीज करा दिया है। पुलिस टीम ने रज्जाक के वसूली एजेंटों से आखिरी दो दिन में वसूले छह लाख रुपये से अधिक की रकम को भी जब्त कर लिया है। पुलिस की एक विशेष टीम को आरोपी और परिवार के नाम 22 संपत्तियों की रजिस्ट्री होने की जानकारी भी मिली है, जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है।
एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक रज्जाक और रिश्तेदारों की आय से अधिक संपत्ति की भी जांच कराई जाएगी। पुलिस आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर जैसी सख्त कारवाई करने पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि जो फर्म आरोपी द्वारा संचालित की जा रही है वो आरबीआई बैंकिंग नियमों के मानकों को पूरा नहीं करती। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ जो भी मामला दर्ज हो रहा है उसका एक केस बनाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ