श्री रामचरित मानस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या की टिप्पणी के बाद घमासान मचा हुआ है। पार्टी में ही जहां उनके विरोध में आवाजें उठने लगी हैं, वहीं मंगलवार को रायबरेली में भाजपा नेता ने मौर्य की जीभ काटने पर 5 लाख के इनाम की घोषणा कर दी।
रामचरित मानस पर की गई टिप्पणी से आहत
भाजपा के युवा मोर्चा के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर पुतला फूंका। भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री करन सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि जो भी स्वामी प्रसाद मौर्या की जुबान काट कर लाएगा उसको पांच लाख का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
भाजपा नेताओं ने कहा कि उन्हें अपने किये पर प्रायश्चित करना चाहिये और गंगा में स्नान कर पापों को धूल लें। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी को ऐसे मानसिक विक्षिप्त नेता को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सपा नेता पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिये।
सपा में भी विरोध
स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी के बाद सपा में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। पार्टी के प्रवक्ता और विधायक मनोज पांडे ने कहा कि इस मामले को अखिलेश यादव देख रहे हैं और भगवान राम सबके आदर्श हैं, उन पर अवांछित बयानबाजी करना केवल बकवास है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस जन जन के जीवन में रची बसी है, लोग इससे प्रेरणा लेकर अपना जीवन सवांरते हैं।
सपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता राकेश त्रिवेदी ने भी मौर्या के बयान को जातिवादी मानसिकता से प्रेरित बताया।उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनके घर व परिवार की महिलाएं सिंदूर और चूड़ी पहनती हैं, जो हिन्दू आस्था के प्रतीक हैं। यदि मौर्या को इतनी ही नफ़रत है तो पहले अपने घर से इसकी शुरुआत करें।
(सौजन्य से सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ