हरिद्वार: देशभर में मौनी अमावस्या मनाई जा रही है। इस दिन गंगा स्नान, पूजन और दान का विशेष महत्व होता है। इसी कड़ी में आज सुबह तड़के से ही हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। गंगा घाटों पर डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, सुबह तड़के ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे । सूर्य उदय के समय गंगा के घाटों विशेषकर हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओ की पैर रखने की जगह नहीं दिखी, हर तरफ हर हर गंगे, सूर्य देवाय नमः की गूंज सुनाई दे रही थी। साधु संतों के साथ-साथ महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग भी आज मौनी अमावस्या पर पुण्य स्नान के लिए पहुंचे।
मौसम खराब होने और ठंड के बावजूद श्रद्धालुजनो ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य और मोक्ष की कामना की। स्नान पर्व को देखते हुए, सुरक्षा की दृष्टी से हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र के गंगा घाटों पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ घोड़ों पर बैठकर भी निगरानी की।
वहीं सिटी पेट्रोल और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने यातायात को रुकने नहीं दिया और उन्होंने यातायात को सुचारू रूप से चलने दिया। बड़े वाहनों के लिए शहर से कई बाहरी क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।
एक अनुमान के अनुसार करीब पंद्रह लाख श्रद्धालु आज हरिद्वार के घाटों पर स्नान करेंगे। गंगा घाट समिति ने भी आज के स्नान के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हुई थी।
टिप्पणियाँ