यूपी के सहारनपुर में खनन माफिया पूर्व एमएलसी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित हाजी इकबाल पिछले डेढ़ साल से पुलिस की पकड़ से बाहर है, जबकि उसका भाई और परिवार जेल पहुंचाया जा चुका है। हाजी इकबाल के करीब तीन करोड़ की कोठी को पुलिस ने कुर्क किया हुआ था। फरार रहने के कारण अब पुलिस ने उसके घर का तीस लाख रुपए का सामान जब्त कर अपने साथ ले गई है।
मिर्जापुर थाने में यमुना नगर की एक महिला ने इकबाल, उसके भाई महमूद अली और अन्य पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे, जिसके बाद कोर्ट से हाजी इकबाल को पेश करने के आदेश हुए, लेकिन पुलिस उन्हें पेश नहीं कर सकी और उसके बाद पुलिस ने कुर्की और सामान जब्ती की कार्रवाई की है। पुलिस और तहसील प्रशासन के कर्मचारी इकबाल के घर से सोफा, अलमारी इत्यादि सामान अपने साथ ले गए और उसे माल खाने में जमा करवा दिया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हाजी इकबाल की तलाश में कई जगह दबिश भी दी है, परंतु वो हाथ नहीं लगा है। एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक हमारी लगातार कोशिश रहेगी कि हम हाजी इकबाल को गिरफ्तार कर सकें।
टिप्पणियाँ