वाराणसी। भदोही पुलिस-प्रशासन ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा की 7 करोड़ 30 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। भदोही के जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई प्रयागराज जिले के खपटिहा में की गई है।
भदोही में भी विजय मिश्रा और उसके परिजनों के विरुद्ध कई बार कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश पर प्रयागराज के थाना हण्डिया के खपटिहा गांव में मनीष मिश्रा के नाम पर दर्ज आलीशान दो मंजिला मकान को कुर्क किया गया। विजय पर हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म, मारपीट, संपत्ति हड़पने, जालसाजी समेत गंभीर अपराध में कुल 83 मामले दर्ज हैं। वर्तमान में जेल में बंद मनीष पर लूट, अपहरण, जालसाजी, रंगदारी, संपत्ति हड़पने के दो दर्जन से ज्यादा मामले हैं। मनीष ने आपराधिक कृत्यों से धन अर्जित कर आबादी की भूमि पर पांच कमरे का आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण भवन का निर्माण कराया था।
टिप्पणियाँ