प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देहरादून में राज्य का पांचवां धाम बनकर तैयार हो गया है। देश के बलिदानियों की वीर गाथाओं को प्रदर्शित करने वाले इस धाम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक इस अनूठे सैन्य धाम में उत्तराखंड के उन 1734 बलिदानियों के घरों के आंगन की मिट्टी को लाकर यहां डाला गया है। इन सभी बलिदानी जवानों बलिदान का जिक्र इस धाम में किया गया है। सैन्य धाम के द्वार का नाम सीडीएस और भारत के पद्म विभूषण जनरल विपिन रावत के नाम पर रखा गया है। इस धाम में लाइट एंड साउंड शो और संग्रहालय भी बनाया गया है।
धाम परिसर में वायुसेना के लड़ाकू विमान, थल सेना के युद्धक टैंक और अन्य हथियारों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है। दिल्ली में बने सैन्य धाम जैसे ये धाम भी गौरवशाली इतिहास का प्रतीक बनने जा रहा है। उल्लेखनीय है भारतीय सेना में 17.4 प्रतिशत सैनिक योगदान उत्तराखंड से रहा है, माना जाता है कि उत्तराखंड का हर चौथा परिवार भारत की सुरक्षा का दायित्व निभाता रहा है। पीएम मोदी ने इस धाम की परिकल्पना की थी और अब ये राष्ट्र को समर्पित होने जा रहा है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, आर्मी कमांडर योगेंद्र डिमरी, राज्यपाल ले. जन (से.नि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ले. जनरल जेपी मैथ्यू, आईएमए के ले. जन. विजय कुमार आदि मौजूद रहेंगे।
टिप्पणियाँ