उत्तराखंड में जोशीमठ आपदा को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के लगभग डेढ़ किलोमीटर के भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र को आपदाग्रस्त घोषित किया गया है। इस बीच जोशीमठ पर पीएमओ भी नजर बनाए हुए हैं। पीएमओ ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा आज पीएमओ में कैबिनेट सचिव, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार जोशीमठ के जिला पदाधिकारी के साथ-साथ राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर जोशीमठ से संबंधित विस्तृत जानकारी ली और पूछा कि कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं, कितना नुकसान हुआ, लोगों के विस्थापन के लिए क्या किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
टिप्पणियाँ