जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में धर्म छिपाकर युवती से पहले तो दोस्ती करने और फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में युवती ने पुलिस में तहरीर दी है। जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक जिसका नाम अब्दुल कादिर शेख है, उसकी मां और एक अन्य युवती के खिलाफ केस दर्जकर लिया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसके ही खाते से बाइक फाइनेंस कराई और जब युवती ने पैसे वापस मांगने तो आरोपी ने श्रद्धा की तरह उसके कई टुकड़े करने की धमकी दी।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में रहती है, और पेशे से एक अध्यापक है। कुछ दिनों पहले उसकी दोस्ती एक जिम में एक युवक से हुई थी। उसने अपना नाम कार्तिकेय यादव बताया था। दोनों के बीच दोस्ती आगे बढ़ी तो, उसने अपनी मां से युवती की फोन पर बात कराना शुरू कर दिया। बाद में शादी करने का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाएं। इस बीच युवक ने युवती से बाइक खरीदने की बात कही, साथ ही ये भी कहा कि उसके पास पैसे नहीं है, जिसके बाद युवती ने उसे बाइक फाइनेंस कराकर दिला दी।
इसी दौरान युवती की नजर जब युवक के आधार कार्ड पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसके आधार कार्ड पर उसका नाम कार्तिकेय नहीं बल्कि अब्दुल कादिर शेख उर्फ फैसल निवासी बाबूपुर जफराबाद जौनपुर लिखा था। ये सच्चाई जानने के बाद युवती उससे शादी करने से इनकार करते हुए, बाइक के पैसे वापस मांगे, जिसके बाद अब्दुल कादिर शेख ने उसका वीडियो वायरल करने और श्रद्धा की तरह टुकड़े-टपकड़े कर फेंकने की धमकी दी।
पुलिस के मुताबिक मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी युवक फरार हो गया है। उसकी मां से पूछताछ की गई है। जांच में पता चला हैं, कि एक अन्य युवती भी मामले में शामिल हैं। पुलिस की टीम युवक के हर ठिकाने को तलाशने के साथ उसके मोबाइल को भी ट्रैक कर रही है।
टिप्पणियाँ