श्रीबांके बिहारी मंदिर के पांच एकड़ क्षेत्र में कॉरिडोर का निर्माण होना है। कॉरिडोर की भव्यता काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल की तर्ज पर होगी। इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश पर मथुरा के डीएम पुलकित खरे द्वारा नगर आयुक्त अनुनय झा की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति बना दी गई है। इस समिति ने वृंदावन पहुंच कर श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर प्रस्तावित क्षेत्र के चिन्हांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस हाई पावर समिति ने सबसे पहले राजस्व रिकॉर्ड को लेकर बैठक की और बाद में मंदिर के विस्तार में आने वाले स्थलों का मौका मुआयना किया। विस्तार जद में करीब 300 भवन आ रहे हैं। इससे मंदिर से जुडे़ क्षेत्र के निवासियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक वाराणसी की तरह श्री बांके बिहारी कॉरिडोर की योजना पर काम शुरू किया जाना है। माना जा रहा है कि अगले माह तक ये काम कागजों से निकल कर धरातल पर आ जाएगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रस्तावित पांच एकड़ क्षेत्र के दायरे में विकास की योजना पर काम करने के लिए डीएम की गठित समिति के सदस्य मंगलवार को मौके पर पहुंचे। टीम में शामिल विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार, एडीएम वित्त योगानंद पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर अजय जैन, सहायक अभियंता बीसी मिश्रा, सीओ सदर प्रवीण मलिक, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह सहित राजस्व से जुड़े कर्मचारी भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ