संभवत: ट्विटर के खातों की जिस पैमाने पर ताजा हैकिंग देखने में आई है उतनी बड़ी हैकिंग पहले कभी नहीं दिखा थी। बताया जा रहा है कि दुनिया भर से ट्विटर के करीब 40 करोड़ उपभोक्ताओं का डाटा चोरी हो गया है। पता यह भी चला है कि हैकर्स ने यह डाटा बेचने के लिए डार्क वेब पर प्रस्तुत कर दिया है!
इस प्रकरण में सबसे ज्यादा आश्चर्य की बात है कि डाटा चुराने वाले हैकरों ने भारत के सिने उद्योग पर हाथ साफ किया है। इनमें कई नामी हस्तियों का डाटा चोरी हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इन फिल्मी कलाकारों में अभिनेता सलमान खान के अलावा कई अन्य शामिल हैं। इसी तरह गूगल के सीईओ सुंदर पिचई, अमेरिका के अंतरिक्ष संस्थान नासा, भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर का डाटा भी उड़ा लिया गया है।
इतना ही नहीं, इन 40 करोड़ उपभोक्ताओं में कई जाने-माने उद्योगपति, कारोबारी, व्यवसायी, पेशेवरों सहित अनेक रसूखदार खातेदारों का डाटा भी हैकरों ने चोरी कर लिया है।
ट्विटर खातों के हैकरों द्वारा खातों से क्या-क्या जानकारियां उड़ाई गई हैं, इस बारे में बात करें तो इसमें हैं खातेदारों के नाम, ई-मेल आईडी, फोन नंबर वगैरह जैसी चीजें शामिल हैं। इस बारे में इस्राएल की साइबर क्राइम एजेंसी ‘हडसन रॉक’ ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार, एपीआई में आई किसी खराबी के कारण यह डाटा लीक हुआ है। इस खराबी के होने की वजह से हैकरों के हाथ उपभोक्ताओं के ई-मेल आईडी, फोन नंबर आदि चीजें लगी हैं।
उधर हैकरों का कहना है कि उन्होंने 2022 की शुरुआत में यह डाटा उड़ाया था। हैकर सही कह रहे हैं इसकी पुष्टि करने के लिए हैकरों ने करीब एक हजार खातों का डाटा नमूने के तौर पर सामने रखा है। उनका मकसद है कि लोग उनके दावे को मजाक में न लें।
हिमाकत की हद यहां तक है कि एक हैकर ने अपनी एक ट्विटर पोस्ट में खुलकर लिखा है कि अगर ट्विटर या एलन मस्क यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप पर 54 लाख से ज्यादा ट्विटर यूजर्स का डाटा लीक करने के आरोप में जीडीपीआर का जुर्माना लटका है। लेकिन अब तो 40 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो चुका है। अब जरा सोचकर देखें कि आप पर कितना जुर्माना हो जाएगा।
हैकरों का कहना है कि उन्होंने 2022 की शुरुआत में यह डाटा उड़ाया था। हैकर सही कह रहे हैं इसकी पुष्टि करने के लिए हैकरों ने करीब एक हजार खातों का डाटा नमूने के तौर पर सामने रखा है। उनका मकसद है कि लोग उनके दावे को मजाक में न लें।
इसके साथ ही उस हैकर ने विश्व भर में सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क को सलाह भी दी है कि जुर्माने से कैसे बचा जाए। उस हैकर ने मस्क को यह कहा है कि जीडीपीआर जुर्माने से बचने का सबसे सही तरीका यही है कि वे खुद उस चोरी किए डाटा को खरीद लें। मस्क को स्मरण दिलाया गया है कि 5.35 करोड़ यूजर्स का डाटा हैक होने पर फेसबुक ने जीडीपीआर में 2.75 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भरा था।
और तो और हैकर ने मस्क को रास्ता बताया है कि कैसे एक दलाल के माध्यम से वह उनसे डाटा का सौदा करने के लिए तैयार है। उसने यह भरोसा भी दिलाया है कि सौदा होने के बाद वह डाटा को हटा ही देगा, दोबारा किसी को नहीं बेचेगा।
इस्राएल की साइबर क्राइम एजेंसी हडसन रॉक ने भी हैकर की उस पोस्ट का ‘स्क्रीनशॉट’ शेयर किया है। दावा यह भी है कि यही हैकर है जिसने पहले भी ट्विटर के करोड़ों यूजर्स का डाटा चुराया था, परन्तु इस बार उसने बहुत बड़ा हाथा मारा है और 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डाटा चुराया है। कुछ ही महीने हुए जब ट्विटर के 54 लाख यूजर्स का डाटा चोरी हुआ था। अभी कुछ दिन पहले ही आयरलैंड डाटा प्रोटेक्शन कमीशन ने ऐलान किया था कि वह 50 लाख ट्विटर यूजर्स के डाटा लीक होने की जांच कर रहा है। ताजा प्रकरण के संबंध में एक रिपोर्ट का दावा है कि यह हैकिंग इसी साल की गई थी।
टिप्पणियाँ