बाबा केदारनाथ धाम की सुरक्षा अब स्थानीय पुलिस से हटा कर आईटीबीपी के हवाले कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है कि कपाट बंद होने और बर्फबारी के दौरान पुलिस चौकी वहां से हट जाती है, किंतु पास ही आईटीबीपी वहां मौजूद रहती है। बताया ये भी गया है कि केदारनाथ गर्भ गृह में इसी साल सोने की परत चढ़ाई गई है, जिसकी वजह से यहां रात दिन को सुरक्षा जरूरी है।
बदरी केदार मंदिर समिति के प्रमुख अजेंद्र अजय ने इस बात की पुष्टि की है कि स्वर्ण जड़ित मंदिर की सुरक्षा भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हवाले की गई है, उनकी चौकी पहले से ही क्षेत्र में थी और मंदिर प्रबंधन के द्वारा आईटीबीपी अधिकारियों से जब इस आशय का आग्रह किया गया तो उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया। कपाट खुलने तक मंदिर की सुरक्षा आईटीबीपी के पास रहेगी। मंदिर खुलने पर उत्तराखंड पुलिस इसकी जिम्मेदारी लेगी।
टिप्पणियाँ