चीन, जापान, और अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आ गया है। मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिख कर जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। जीनोम सीक्वेंसिंग से कोरोना के नए वेरिएंट और उसके फैलाव का पता चल सकेगा, जिससे समय पर उपयुक्त कदम उठाया जा सकेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चिट्ठी में अमेरिका, ब्राज़ील, चीन, जापान और कोरिया में कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए राज्यों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। राज्यों से कहा गया है कि कोरोना के नए संस्करण की पहचान करने के लिए सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाए।
देशहित में भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की अपील
कोरोना को लेकर इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से देशहित में भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की अपील की है।
डॉ. मनसुख मांडविया ने इस संबंध में राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी भी लिखी है। पत्र में यात्रा के दौरान कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करने और सिर्फ वैक्सीनेटेड लोगों को ही शामिल करने का आग्रह किया गया है। डॉ. मांडविया ने कहा है यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि यात्रा में शामिल लोगों को बाद में आइसोलेशन किया जाए। अगर नियमों का पालन करना संभव न हो तो यात्रा को स्थगित कर देना चाहिए।
देश में कोरोना के 131 नए मरीज
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,330 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,408 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बुधवार सुबह जारी सूचना के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,680 हो गई है। कोरोना से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो और नाम जोड़े हैं।
टिप्पणियाँ