श्रद्धा मर्डर केस में गुरुवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है। हड्डियों के डीएनए सैंपल की रिपोर्ट आ गई है, जिसका श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच हो गया है। यानी महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से जो हड्डियां बरामद हुईं थी, वो श्रद्धा की ही थीं। दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद की गई हड्डियों के सैंपल को सीएफएसएल (CFSL) भेजा गया था। आरोपी आफताब ने ही पुलिस को जंगल में इन हड्डियों की जानकारी दी थी।
आपको बता दें मामले में आरोपी आफताब पूनावाला जो अभी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया था। इस टेस्ट के दौरान आफताब से जो पूछताछ में बातें सामने आईं थीं, उसी के आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुटी है ।
मालूम हो आफताब पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की 18 मई को गला घोंटकर हत्या कर दी थी, हत्या के बाद आरोपी ने उसके शव के 35 टुकड़े करके, उन टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में फेंक दिए थे। आफताब ने शव के टुकड़ों को अपने घर में एक बड़ी सी फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा था। और बाद में धीरे-धीरे कई दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में उन शव के टुकड़ों को फेंकता रहा था।
टिप्पणियाँ