श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेशी हुई है जिसके बाद कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी। वहीं आज श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की पहली बार मीडिया के सामने आकार अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
न्याय का मिला आश्वासन
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से मुझे यह भरोसा दिया गया है कि मेरी बेटी को न्याय जरूर मिलेगा। आज उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझे यही आश्वासन दिया है। वालकर ने कहा कि मेरी बेटी श्रद्धा की मौत के बाद से मैं बहुत परेशान हूं, मेरी तबीयत भी ठीक नहीं रहती है। जितना संभव होगा मैं आज आपके समक्ष अपनी बातें रखूंगा।
यह भी पढ़े – नार्को टेस्ट से होगा खुलासा – श्रद्धा को हत्या के इरादे से दिल्ली लेकर आया था आफताब ?
18 साल के बाद की आजादी पर लगे प्रतिबंध
विकास वालकर ने कहा कि जिन बच्चों को 18 साल की उम्र के बाद आजाद रहने की इजाजत दे दी जाती है। उस पर कोई प्रतिबंध लाना चाहिए या उनकी काउंसलिंग की जानी चाहिए। जब मेरी बेटी ने हमारे परिवार को छोड़ा तब उसने कहा कि मैं बड़ी हो चुकी हूं और आत्मनिर्भर हूं, अब मैं कुछ भी कर सकती हूं। यह बात आज के दौर में सोचने वाली है।
आफताब के लिए की फांसी की मांग
श्रद्धा के पिता ने कहा, आफताब पूनावाला ने जिस तरह मेरी बेटी की हत्या की है, ठीक उसी तरह उसे भी सजा मिले। उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने आफताब के परिवार, मां-बाप और रिश्तेदारों की भी जांच की मांग की।
यह भी पढ़े – “फांसी मिली तो भी अफसोस नहीं, जन्नत में मिलेगी हूर”: आफताब को श्रध्दा की हत्या का नहीं कोई अफसोस, दिखाई कट्टर मानसिकता
वसई पुलिस पर लगाए आरोप
विकास वालकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मैं बीते दो साल से अपनी बेटी से बात करने की कोशिश करता रहा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मुझे कभी नहीं बताया गया कि मेरी बेटी के साथ क्या हो रहा है। उन्होंने कहा, वसई पुलिस के कारण आज हमें कई तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है।
श्रद्धा का किया था ब्रेनवाश
घर छोड़ने के पहले मैंने श्रद्धा से बात की थी मैंने उससे कहा था कि आफताब हमारे समुदाय का नहीं है इसलिए उसके साथ मत रहो लेकिन श्रद्धा ने कहा मैं उसके साथ रहना चाहती हूं। आफताब ने मेरी बेटी का ब्रेनवाश किया था और उससे कहा था कि वह घर पर न रहे। इसी वजह से श्रद्धा ने घर छोड़ा और उसके साथ रहने लगी।
यह भी पढ़े – VIDEO : ’35 टुकड़ों में कटा श्रद्धा का विश्वास’, सोचने पर मजबूर कर देगी छात्रा की कविता, जमकर हो रही वायरल
आफताब के परिजनों से नहीं मिला सहयोग
विकास वालकर ने कहा कि मैं ज्यादातर श्रद्धा के दोस्तों से बातचीत करने की कोशिश करता था लेकिन मुझे कोई रिस्पांस नहीं मिल पाता था। मैंने आफताब की मां से भी शिकायत करने के पहले मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने भी मुझे कोई जवाब नहीं दिया। श्रद्धा के दोस्तों ने मुझे यह कभी नहीं बताया कि उसके साथ क्या हुआ?
टिप्पणियाँ