गुजरात में बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिल चुका है। अभी बीजेपी 154 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि भूपेंद्र पटेल फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री होंगे। शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1600768103155015680
गुजरात के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि गुजरात की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद। जनता समझती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही यहां विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास को बनाए रखना बीजेपी के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है।
बता दें कि गुजरात चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक भाजपा 154 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है।
टिप्पणियाँ