मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद को लेकर कहा है कि मैं किसी भी कीमत पर मध्यप्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा। कोई भी छल ले हमारे बच्चों को, शादी कर ले और 35 टुकड़े कर दे, हम सहन नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के खिलाफ नया कड़ा कानून बनाया जाएगा।
दरअसल, जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर इंदौर में आयोजित समारोह को सीएम शिवराज सिंह चौहान संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर से बड़ी संख्या में वनवासी समाज के लोग आए थे। वनवासियों को नेहरू स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए 2240 बसों की व्यवस्था की गई थी। पातालपानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टंट्या भील के जन्मस्थल पर पूजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
बता दें कि मध्यप्रदेश समेत देशभर में आए दिन लव जिहाज की घटना और मतांतरण कराने के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ घटनाएं तो मानवता को भी तार-तार कर देती हैं। इसका ताजा उदाहरण दिल्ली श्रद्धा हत्याकांड है, जहां आरोपी आफताब ने उसे प्रेम जाल में फंसाया, फिर 35 टुकड़े में काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा भी कई घटनाएं होती रहती हैं, जहां झूठे प्रेम जाल में हिंदू बेटियों को फंसाया जाता है फिर उनका मतांतरण कराया जाता है। मतांतरण नहीं करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है, यहां तक की उनकी हत्या तक कर दी जाती है।
टिप्पणियाँ