यूपी के मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला की तहरीर पर उसके पति पर मारपीट कर तीन तलाक देने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि पूर्व में उसके द्वारा पति व ससुरालियों पर दर्ज कराए गए मुकदमे में उसने समझौते से इनकार कर दिया था, इसलिए पति मारपीट और तीन तलाक दे दिया।
कटघर थाना क्षेत्र में करूला पंडित नंगला की रहने वाली सीमा पुत्री नोशाद के मुताबिक नौ मार्च 2019 को उनका निकाह गलशहीद थाना क्षेत्र में असालतपुरा के रहने वाले आरिफ पुत्र मोमीन के साथ हुआ। निकाह बाद से ही दहेज लोभी पति व ससुराल वाले महिला से खुश नहीं थे। पति व ससुरालियों के लगातार उत्पीड़न से त्रस्त महिला ने गलशहीद थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तभी से पति महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा था। दोनों पक्षों में कानूनी विवाद के कारण महिला फिलहाल मायके में रह रही है।
पीड़िता ने बताया कि बीती 28 नवंबर की शाम करीब 6 बजे पति आरिफ व देवर शारिक उसके घर पहुंचे। मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाते हुए उन्होंने विवाद शुरू कर दिया। एकजुट होकर आरोपियों ने महिला पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान महिला ने चीख पुकार की। शोर सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे। इस बीच आरोपी पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। फिर दोनों हमलावर मौका पाकर भाग निकले। तहरीर के आधार पर आरोपी भाइयों के खिलाफ कटघर पुलिस ने तीन तलाक व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना कटघर एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।
टिप्पणियाँ