पंजाब में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जब सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के नेता अपने कारनामों के चलते सुर्खियां न बटोलते हों। अब मुख्यमन्त्री भगवन्त मान के मन्त्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर पंजाबियों को बेवकूफ कहने पर फंस गए। खुद को फंसता देख डॉ. निज्जर को अपने ही कहे पर माफी भी मांगनी पड़ी लेकिन उनके शब्द सोशल मीडिया पर बहुत अधिक तेजी से ट्रोल हो रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके बयान पर पंजाबियों में रोष पाया जा रहा है।
गौरतलब है मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर किसी कार्यक्रम में थे। जहां उनसे किसानों के चल रहे प्रदर्शन पर सवाल किए। जिस पर डॉ. निज्जर ने किसानों को मिल रही मुफ्त बिजली-पानी के बारे में अपना पक्ष रखा। डॉ. निज्जर ने कहा कि पंजाब का किसान शुरू से ही गेहूं व चावल की खेती के बीच में फंसा हुआ है। यहां बासमती बीजी जाती है, जिससे पानी का काफी अधिक नुकसान होता है।
पंजाबियों की तरह बेवकूफ कौम कोई नहीं है। जमीदार आलसी हो चुके हैं। अपने बयान में डॉ. निज्जर ने कहा कि किसानों को बिजली मुफ्त मिल रही है। उनकी मोटर ऑटोमैटिक है और हमेशा ऑन रहती है। लाइट आती है तो वे खुद चल जाती है और लाइट जाने पर बंद हो जाती है। जमीन का पानी नीचे जा रहा है। अगर सारा पैसा किसानों को दे देंगे तो बाकियों का क्या होगा। मन्त्री के इस बयान का तीखा विरोध हो रहा है।
टिप्पणियाँ