बदरीनाथ : 12 साधुओं को मिली बर्फ में तपस्या करने की अनुमति

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

चमोली जिला प्रशासन ने भगवान बदरीनाथ परिसर में हिमकाल में रहने वाले तपस्वी साधुओं को वहां रहने के अनुमति जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि कुछ साधु बारहों माह वहीं रहते हैं। कोविड के दौरान वहां उन्हें रहने की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन इस साल अभी 12 साधुओं को ये अनुमति दी गई है।

बदरीनाथ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट दिए जाने के बाद हमने अभी 12 साधुओं को अनुमति जारी की है और अभी 21 अन्य साधुओं के प्रार्थना पत्र लंबित हैं। हमने उन्हें मेडिकल जांच करवाने के लिए कहा है।

जानकारी के मुताबिक कुछ साधु तो वर्षों से यहां तपस्वी हैं बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद हो गए थे। कपाट बंद होने के बाद बदरीनाथ परिसर केवल कुछ सुरक्षा कर्मी और माणा गांव के लोगों को ही रुकने की अनुमति है जोकि मंदिर की रखवाली करते हैं, लेकिन साथ ही कुछ साधु भी वहां अपने-अपने तपस्या स्थलों में रहते आए हैं, जिन्हें अब प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी कर दिया गया है।

Share
Leave a Comment