टेस्ला और ट्विटर के स्वामी अरबपति कारोबारी एलन मस्क अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उनका एक ताजा बयान फिर चर्चा में छाया हुआ है। मस्क ने एक ट्वीट के जवाब में कहा है कि अगर आगे कभी जरूरत महसूस हुई तो वे अपना खुद का स्मार्टफोन तैयार कर लेंगे।
टेस्ला के सीईओ मस्क लगातार समाचारों में छाए हुए हैं। पिछले कुछ समय से तो उनके ट्विटर में नए नए बदलाव करने को लेकर आएदिन नए तथ्य सामने आते रहे थे। अभी अक्तूबर में कई अखबारों में यह पढ़ने को मिला था कि मस्क अपना ही स्मार्टफोन तैयार करने वाले हैं। उसे उनके ताजा बयान से जोड़कर देखा जा रहा है कि ‘मैं अपना खुद का स्मार्टफोन बना लूंगा’। दरअसल ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर ही एक ट्वीट के जवाब में यह बात कही है।
बात शुरू हुई थी वीडियो पॉडकास्ट ‘द लिज व्हीलर शो’ की मेजबान लिज व्हीलर के एक ट्वीट से। लिज ने उसमें लिखा था—“अगर एप्पल तथा गूगल अपने—अपने एप स्टोर से ट्विटर को हटा देते हैं तो एलन मस्क को अपना खुद का स्मार्टफोन बाजार में उतार देना चाहिए। बेशक, आधा देश तो खुशी से पक्षपात और जासूसी करने वाले आईफोन तथा एंड्रॉयड को गुडबाय बोल देगा। जो आदमी मंगल ग्रह पर जाने के लिए अपना रॉकेट बना सकता है, उसे एक छोटा स्मार्टफोन बनाने में कोई दिक्कत पेश नहीं होनी चाहिए।”
मस्क ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा—“उम्मीद है कि ऐसी हालत नहीं होगी। लेकिन अगर कोई रास्ता नहीं बचा तो मैं उनकी जगह अपना एक फोन बना लूंगा।”
जैसा पहले बताया, गत अक्तूबर महीने में भी मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें आई थीं कि मस्क की टेस्ला कंपनी एक स्मार्टफोन तैयार कर रही है। वैसे, इन खबरों पर टेस्ला कंपनी की तरफ से कोई प्रामाणिक वक्तव्य नहीं जारी किया गया है।
मस्क ने अभी हाल में ट्विटर पर प्रतिबंधित खातों को फिर से शुरू करने का निर्णय किया था। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को दुबारा चालू किया गया है। एलन मस्क का कहना था कि अन्य प्रतिबंधित ट्विटर खातों को भी माफ करके उनको दुबारा शुरू कर दिया जाएगा। बताते हैं, मस्क ने यह निर्णय तब किया था जब इस विषय पर उनके एक सर्वेक्षण में लोगों से इस बारे में उनकी राय मांगी गई थी। गत 23 नवंबर को चालू किए गए उक्त सर्वेक्षण में लोगों से पूछा यह गया था कि क्या ट्विटर को सभी प्रतिबंधित खातों को बहाल कर देना चाहिए? इस सवाल पर 72.4 प्रतिशत लोगों का जवाब था—‘हां’। इन बंद किए खातों में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का खाता भी था।
ट्विटर के इस सर्वेक्षण के नतीजें आने पर मस्क ने एक और ट्वीट किया। गत 24 नवंबर को किए इस ट्वीट में मस्क ने लिखा था— वैसा ही होगा जैसा लोग चाहते हैं। ज्यादातर ट्विटर उपभोक्तओं ने रद्द खातों को फिर से चालू करने पर सहमति जताई है तो ऐसा ही होगा।
बताया जा रहा है कि एलन मस्क के इस निर्णय से सेकुलर वामपंथी समाचार पत्र द वाशिंगटन पोस्ट को चिढ़ मच गई है। इस समाचार पत्र के स्तंभकार टेलर लॉरेंज ने एक आलेख लिखा है। इस आलेख में यह जताने का प्रयास किया गया है कि प्रतिबंधित खातों की बहाली से ट्विटर पर अच्छा असर नहीं पड़ेगा। लेख में एलन मस्क के इस निर्णय को ‘जहन्नुम के दरवाजे खोलने’ की संज्ञा दी गई है। इससे भी आगे टेलर ने लिखा के जरिए गूगल तथा एप्पल जैसी कंपनियों से यह मांग की गई है कि वे कंपनियां अपने अपने एप स्टोर से ट्विटर को हटा दें।
माना जा रहा है कि मस्क का उक्त ट्वीट इस लेख में व्यक्त मंशा के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया स्वरूप आया है। उन्होंने पुख्ता तौर पर यह बताने की कोशिश की है कि अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए वे एप्पल या गूगल या फिर किसी वाशिंग्टन पोस्ट की बैसाखियां नहीं चाहते।
टिप्पणियाँ