श्रद्धा वॉकर की हत्या करके उसके 35 टुकड़े करने वाले आफताब के खिलाफ अहम सबूत दिल्ली पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें दिख रहा है आफताब एक बैग लेकर जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि इसमें श्रद्धा के अंग रहे होंगे। वह इन्हें ठिकाने लगाने जा रहा होगा। यह फुटेज 18 अक्टूबर की है। इसमें आफताब तीन बार आता-जाता दिख रहा है।
दिल्ली पुलिस की कई टीमें जांच से जुड़े सबूत जुटाने के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौजूद हैं। तीन सदस्यों की एक टीम शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के तोश गांव पहुंची। यहां एक गेस्ट हाउस के मालिक से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, आरोपी आफताब और श्रद्धा अप्रैल में तोश गांव के एक गेस्ट हाउस में रुके थे।
वहीं, दिल्ली पुलिस शनिवार को दूसरे दिन भी गुरुग्राम पहुंची। डीएलएफ फेज-1 के निकट जंगल में पुलिस ने मेटल डिटेक्टर के माध्यम से काफी छानबीन की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पहले दिन यहां से बैग मिलने के बाद दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि यहां से कुछ और अहम सुबूत हाथ लग सकते हैं। आशंका है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद हत्या में प्रयोग किया गया हथियार गुरुग्राम के जंगल में छिपाया है। दिल्ली पुलिस की टीम ने यहां करीब डेढ़ घंटे तक मेटल डिटेक्टर की सहायता से हथियार को तलाशने का प्रयास किया। काफी तलाश के बाद पुलिस को खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि दिल्ली पुलिस शनिवार को पूरी तैयारी के साथ यहां एक बस से आई थी। पुलिस ने शनिवार को भी उसी स्थान पर तलाशी अभियान चलाया, जहां से शुक्रवार को बैग मिला था।
टिप्पणियाँ