बाबा केदारनाथ परिसर में विशाल ॐ प्रतिमा स्थापित करने के लिए उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है। ये प्रतिमा जिंक, कॉपर मिश्रित धातु की बनवाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक धामी कैबिनेट ने पर्यटन व धर्मस्य विभाग के इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। केदारनाथ को नए रूप में सजाने संवारने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देखरेख में उत्तराखंड सरकार कर रही है, नंदी जी और आदि शंकराचार्य की प्रतिमाएं लगाने के बाद अब यहां ॐ प्रतिमा लगाई जाने वाली है। पर्यटन और धर्मस्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
मूर्ति बनाने का काम इनफाइन आर्टवेंचर लि को दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ॐ मूर्ति का वजन 5850 किग्रा तय किया गया है और इसे अगले यात्रा सीजन के दौरान स्थापित कर लिया जाएगा।
केदार आपदा पीड़ितों को नौ साल बाद मदद
2013 केदारनाथ आपदा के दौरान केदारनाथ से तिलवाड़ा मार्ग पर कई ऐसे दुकानदार थे जिनका सबकुछ बह गया था और उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला था। सरकार ने ऐसे 465 लोगों को चिन्हित करवाते हुए उन्हें 12.30 करोड़ की सहायता राशि, मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी कर दी है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन उक्त धनराशि प्रभावित परिवारों के सीधे खाते में भेजेगा।
टिप्पणियाँ