चेन्नई पुलिस ने शनिवार को आतंकवादी संगठनों के साथ कथित संलिप्तता के लिए तीन युवकों के घरों पर छापेमारी की। तीनों युवक चेन्नई के पैरिस कॉर्नर स्थित बर्मा बाजार में एक ही मोबाइल की दुकान पर काम करते हैं। पुलिस ने तोंडैयारपेट, पटेल नगर और नेताजी नगर में छापेमारी कर जहीर हुसैन (20 वर्ष की आयु), नवाज़ (19 वर्ष की आयु) और नागूर मीरान (उम्र 22 वर्ष) को आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में उनकी संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को तीनों लोगों के एक चेकपॉइंट से भागने के बाद उन पर शक हुआ था। तीनों युवक काम से लौटते समय एक ही दोपहिया वाहन पर सवार थे। चेन्नई के रोयापुरम इलाके में तैनात ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन जब तीनों चेकपॉइंट से भाग निकले तो उन पर शक गहरागया ।
पुलिस ने उन्हें ट्रेस करके पकड़ लिया। पुलिसकर्मियों ने जब उनका बैग चेक किया तो उसमे आईएसआईएस के पर्चे और बम बनाने के नोट्स रखे हुए थे। ये नोट्स यूट्यूब ट्यूटोरियल वीडियो देखकर बनाए गए थे जिसमें केमिकल की मात्रा भी लिखी गई थी। पुलिस ने मोटरबाइक रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से तीनों को ट्रैक किया।
चेन्नई पुलिस ने शनिवार सुबह उनके घरों की तलाशी ली। उनके बैग में पाए गए लेखों ने पुलिस को आतंकवादी संगठनों से उनके कथित संबंध के निष्कर्ष तक पहुंचाया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
पुलिस ने नागूर मीरान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए , 505 (1) (बी) , और 505 (2) के तहत गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
बीते सितंबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक संदिग्ध आईएसआईएस ऑपरेटिव शकुल हम्मीद को चेन्नई से चेन्नई से गिरफ्तार किया था। वह आतंकवादी संगठन के लिए शहर में फंड इकट्ठा कर रहा था और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में आगे आतंकी ब्लास्ट करने की योजना बना रहा था।
टिप्पणियाँ