उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में गन्ने के रस की दुकान में रस के अंदर मीट वाली बर्फ मिलाकर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडी पुरम इलाके का है। यहाँ पेट्रोल पम्प के बगल में फैजल की जूस की दुकान है। जूस के बोर्ड पर सच्चाई, सफाई और पवित्रता लिखा हुआ है। इस मामले में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे दिख रहा है कि काली पन्नी में मांस के टुकड़े बर्फ के बीच डालकर रखे गए थे। जिसे वीर सावरकर नगर निवासी कमल राणा ने देख लिया। शक होने पर कमल राणा ने पॉलीथिन खोलकर देखा तो उसमें मांस के टुकड़े रखे हुए थे।
कमल का कहना है कि मांस के खून से बर्फ गंदा हो रहा था। उसी बर्फ को वह गन्ने के साथ मिलाकर लोगों को पिला रहा था। इस संबंध में जब उन्होंने गन्ने वाले से पूछताछ शुरू की तो उसने पहले अपना नाम राहुल बताया लेकिन जब सख्ती के साथ पूछा तो उसने अपना नाम फैजल बताया।
वहीं जब दुकानदार से जब पुलिसकर्मी ने पूछताछ की तो उसने अपने अपराध को स्वीकार किया और माफ़ी मांगने लगा। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा पहली बार किया है या फिर वो पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। जानकारी के अनुसार, आरोपी की सड़क पर गन्ने की जूस समेत दो दुकानें हैं औऱ वो लंबे समय से यहां दुकान चला रहा है।
वहीं इस मामले में हिन्दूवादी संगठनों का आरोप है कि यह एक बहुत साजिश का हिस्सा है जहां लोगों का धर्म भ्रष्ट करने के लिए ऐसे काम को अंजाम दिया जा रहा है। हिन्दूवादी संगठनों ने इसमें अंदर तक जांच करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा- आरोपी लोगों को धोखे में रखकर उनका धर्म भ्रष्ट कर रहा था। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में मांस की जांच कराकर आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ