राजस्थान : गोवंश की गोली मारकर हत्या, गौ रक्षकों ने पुलिस पर लगाया गोतस्करों के साथ गठजोड़ का आरोप

Published by
संवाद सूत्र

राजस्थान के भरतपुर जिले के मुस्लिम बाहुल्य कामां क्षेत्र में स्थित सादनका वास गांव में 5 नवंबर को रात करीब 9 बजे असामाजिक तत्व द्वारा गोवंश की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। गोली की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी। सुबह तड़के गांव के कुछ लोगों ने इसकी सुचना बजरंग दल कार्यकर्त्ता रामेश्वर गुर्जर को दी। रामेश्वर गुर्जर, प्रान्त गौरक्षक सयोंजक,हिंदूवादी संगठन के साथ अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो गोवंश मृत अवस्था में पाया गया। गोवंश का मुँह जख़्मी था तथा निचले हिस्से में गोली लगी हुई थी जिस वजह से वहां से खून निकल रहा था। गोवंश की नृशंस हत्या को देखकर सभी लोगों में रोष व्याप्त हो गया और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर ही धरने पर बैठ गए। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और एक ग्रामीण की समझाइश की। हालांकि इस घटना के आरोप में 30 वर्षीय अरशद को कामां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जिस जगह गोवंश की हत्या की गई वह स्थान राजस्थान सरकार में मंत्री जाहिदा खान के विधानसभा क्षेत्र और उनके निवास से 2 किलोमीटर दूर बताया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता तथा गौ रक्षक रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि “सुबह कुछ लोगों ने मुझे फोन करके बताया कि गोली मारकर नंदी महाराज की हत्या कर दी गई है,जब हम गौ रक्षा प्रमुख के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर नंदी महाराज मृत अवस्था में थे और उनके मुंह से खून निकल रहा था। मौके पर पुलिस भी आ गई लेकिन यह घटना यहां बहुत आम हो चुकी और पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती इसलिए जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई हम गांव वाले लोग धरने पर बैठ गए।”

गोतस्करो के साथ है पुलिस का गठजोड़, इसलिए नहीं होती कठोर कार्यवाही-

रामेश्वर गुर्जर ने पुलिस के आला अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनका गोतस्करो के साथ गठजोड़ बताया है और इस क्षेत्र में बढ़ती गोतस्करी का यही मूल कारण भी बताया है। रामेश्वर गुर्जर ने कहा कि “इससे कुछ समय पहले भी एक खेत में गोवंश के अवशेष मिले थे, पुलिस को सुचना देकर सभी अवशेष सुपुर्द करके आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी लेकिन भरतपुर पुलिस ने लैब में वो अवशेष ही नहीं दिए जो हमने सुपुर्द किये। पुलिस पूरे मामले को ही पूरा घुमा दिया। पुलिस यहां पर गौ तस्करों के साथ गठजोड़ करके रहती है, उनसे साथ पार्टी करती है, अपना स्वागत करवाती है। हमने कई बार पुलिस को उपयुक्त साक्ष्य भी दिए लेकिन पुलिस के आला अधिकारी गौ तस्करों के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही सुनिश्चित नहीं करते इसलिए यहां पर इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है।”

इस मामले में कामां थाना क्षेत्र के थानाधिकारी दौलत साहू का कहना है ” गोवंश की गोली मारकर हत्या की जानकरी मिली, यह घटना कल रात की घटना है, इस मामले में एक युवक 30 वर्षीय अरशद को राउंड अप किया है और पूछताछ जारी है।” जब उनसे पुलिस का गोतस्करो के साथ गठजोड़ के आरोप में पूछा तो दौलत साहू ने इसको आरोप नकार बताया ।

Share
Leave a Comment