यूपी के मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने और दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देने के आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। चक्कर की मिलक निकट पुराना आरटीओ निवासी इरशाद अली को दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना सिविल लाइंस एसएचओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि बीते माह 4 अक्टूबर को नागफनी के मोहल्ला नवाबपुरा घोसियान निवासी नसरीन जहां ने थाना पुलिस का तहरीर देकर बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी उजमी का निकाह नवंबर 2019 में थाना सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक निकट पुराना आरटीओ निवासी इरशाद अली से किया था। आरोपित इरशाद अक्सर उजमी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और दहेज की मांग पूरी न होने पर बीते माह तीन तलाक दे दिया था।
इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि नसरीन जहां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति इरशाद अली, उसके भाई इनाम, पिता रसीद, मां रहीसन और बहन रिजवाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। गुरुवार को आरोपित पति इरशाद अली को गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ