यूपी के फतेहपुर जनपद में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया गया है। पीड़िता ने तीन तलाक के पीछे की जो वजह बताई है वो काफी चौकाने वाली है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति अफजल अपने विरोधी को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाना चाहता है। अफज़ल का कहना था कि वो दुष्कर्म की तहरीर लिख कर पुलिस को दे। मगर पीड़िता ने झूठी तहरीर देने से इंकार कर दिया।
इस बात से नाराज होकर उसने तीन तलाक देकर पीड़िता को घर से निकाल दिया। पीड़िता का यह भी कहना है कि जब वो शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की। उसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय के लिए गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पीड़िता के चार बच्चे हैं। तीन तलाक के बाद पति ने घर से निकाल दिया। चार बच्चों को लेकर पीड़िता सड़क पर आ गई है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट भी की। पिटाई का वीडियो भी उसने पुलिस अधीक्षक को दिखाया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके घटना की विवेचना शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि पीड़िता फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी शादी वर्ष 2010 में अफजल से हुई थी। पीड़िता का कहना है कि चार वर्ष पहले अफजल ने पड़ोस के युवक तौफीक को और पीड़िता को एक कमरे में बंद कर दिया था। उसके बाद अफजल ने तौफीक को रेप के मुक़दमे में फ़साने की धमकी दी थी। तौफीक को डरा धमका कर अफजल ने उससे दो लाख रुपये ले लिया था। अफजल फिर से तौफीक को धमका कर रुपये ऐंठना चाहता है। पीड़िता ने जब तहरीर देने से मना कर दिया तो उसने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की मां और भाई ने अफजल को समझाने की कोशिश की। मगर अफजल आग-बबूला हो गया। उन लोगों के सामने ही उसने पीड़िता के साथ मारपीट की।
टिप्पणियाँ