दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की चोरी की गुत्थी सुलझी, इरफान, फैसल और रजिया बेगम समेत पांच गिरफ्तार

बदमाशों ने 18 अक्टूबर को प्रीत विहार इलाके में दवा कारोबारी के यहां से दिनदहाड़े करोड़ों का माल उड़ा लिया था।

Published by
WEB DESK

दीपावली से पहले पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में बिजनौर स्थित सदरुद्दीन गांव के प्रधान समेत कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव सदरुद्दीन, नहटौर, बिजनौर निवासी इरफान उर्फ इमरान उर्फ डॉन उर्फ प्रधान, फैसल खान उर्फ फिरोज (46) राजेश शर्मा (42), रजिया बेगम उर्फ सुमन (42) और माल का रिसीवर ज्वेलर गांव सुजातपुर टिक्कर, बिजनौर निवासी अर्जुन सैनी (29) के रूप में हुई है।

बदमाशों ने 18 अक्टूबर को प्रीत विहार इलाके में दवा कारोबारी के यहां से दिनदहाड़े करोड़ों का माल उड़ा लिया था। इस पूर्वी साजिश को इरफान उर्फ डॉन ने रचा था। मौजूद समय में भी इरफान अपने गांव सदरुद्दीन का दूसरी बार प्रधान है। इसके खिलाफ पहले से 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से करीब 40 लाख कैश और लाखों के कीमती पत्थर बरामद करने के अलावा वारदात में इस्तेमाल स्कूटी, बाइक व चोरी करने में इस्तेमाल औजार बरामद किए हैं।

पूर्वी जिला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 अक्टूबर को प्रीत विहार स्थित निर्माण विहार निवासी लीला जैन ने अपने घर में करोड़ों की चोरी की सूचना दी थी। पीड़िता ने बताया कि वारदात के समय उनके पति चांदनी चौक स्थित अपनी दुकान पर गए थे। इनका बेटा ऑफिस चला गया। वह खुद बेटी को लेकर खरीदारी करने के लिए चांदनी चौक चली गई। शाम के समय वापस लौटने पर घर से करीब 5 लाख कैश और करोड़ों के जेवरात चोरी मिले।

प्रीत विहार थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि वारदात के समय वहां पर यूपी नंबर की एक स्कूटी पर दो लोग टहल रहे थे। संदिग्ध लगने पर पुलिस स्कूटी की तलाश करते हुए बिजनौर पहुंच गई। स्कूटी को बिना ट्रांसफर करवाए हुई ही चार बार बेचा गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि स्कूटी गांव सदरुद्दीन निवासी सलमान के पास है। छानबीन में यह भी पता चला कि घटना वाले दिन स्कूटी उसके गांव का प्रधान व उसका रिश्तेदार इरफान मांगकर दिल्ली ले गया था।

पुलिस की एक टीम ने इरफान की तलाश शुरू कर दी। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपी दिल्ली में छिपा हुआ है। जांच के बाद टीम ने 23 अक्टूबर को इरफान, फैसल, रजिया बेगम और राजेश शर्मा को भजनपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने वारदात में अपना हाथ होने की बात कबूल कर ली।

इरफान ने बताया कि उसने फैसल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। राजेश और रजिया ने वारदात को अंजाम देने में इनकी मदद की थी। चोरी करने के लिए औजार भी इन दोनों ने ही उपलब्ध करवाए थे। पुलिस ने आरोपित इरफान और फैसल की रिमांड लेकर उनसे पूछताछ की तो दोनों ने बिजनौर के ज्वेलर अर्जुन सैनी का नाम बताया। अर्जुन को भी बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया। अर्जुन ने बताया कि उसने सोना पिघलाकर आगे किसी विक्रम मराठा नामक ज्वेलर को बेच दिया है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

Share
Leave a Comment