मुरादाबाद में थाना मुगलपुरा क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पति पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है कि पति किसी महिला के संपर्क में है और आए दिन दहेज की भी मांग करता है। पीड़िता की शिकायत पर मुगलपुरा थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुगलपुरा थाना क्षेत्र के सराय किशनलाल पीरगैब निवासी निशा पुत्री जावेद का निकाह 20 नवंबर, 2004 को हल्द्वानी के इंद्रानगर मालिक का बगीचा मस्जिद निवासी अंसार अहमद से हुआ था। मुगलपुरा पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि निकाह के बाद से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते आ रहे हैं।
पीड़िता के अनुसार 20 अक्टूबर को पति अंसार ने किसी अन्य महिला को तीन घंटे तक शॉपिंग कराया। पता चलने पर निशा ने विरोध किया और महिला को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि इसके बाद पति ने निशा के साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर मुगलपुरा विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ