उजास और मिठास

Published by
पाञ्चजन्य वेब डेस्क

भारत में मिष्ठान और पकवान की एक सुदीर्घ परंपरा रही है। इसके तहत शुभ कार्यों में, त्योहारों में, सफलता प्राप्त करने की स्थिति में, स्वागत के दौरान मुंह मीठा कराने का चलन है। अनेकानेक मिष्ठान निर्माता देश के कोने-कोने की इन विभिन्न मिठाइयों के स्वाद को देश-परदेश तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। उजास के पर्व दीपावली पर प्रस्तुत है मिठास की उजली परंपरा और उद्यमिता को सामने रखता पाञ्चजन्य का यह आयोजन

बीकानेरी स्वाद को दिलाई वैश्विक पहचान

पढि़ए पाञ्चजन्य का यह आयोजन
1:  साागर पार तक व्यापार

Share
Leave a Comment