गुजरात के अमदाबाद में सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय साबरमती संवाद का आज दूसरा दिन है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। आज भी कई दिग्गजों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के पहले सत्र में पूर्व राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने बंगाल में महिलाओं की स्थिति पर कहा कि बंगाल के लिए आपने एक शब्द सुना होगा रक्तरंजित, यह खुली आंखों से वहां आपको रक्त दिखेगा नहीं, लेकिन इसकी परेशानी, घुटन, वहां की माताएं, बहनें झेल रही हैं। वहां रोजाना निर्भया जैसी वारदात होती है। गर्भवती और दिव्यांग महिला तक को भी नहीं छोड़ा जाता है।
चुनाव की राजनीति पर रूपा गांगुली ने कहा कि चुनाव के दौरान आप लोगों को ज्यादा खबरें पहुंचती हैं, क्योंकि चुनाव के समय देशभर से अलग-अलग पत्रकार वहां पहुंचते हैं और जो पंश्चिम बंगाल में पत्रकार हैं, उनमें से दो-चार लोगों के पास वो हिम्मत, साहस और एकाग्रता है, जिनकी वजह से एक-दो खबरें बाहर आ जाती हैं। बाकी खबरें बाहर ही नहीं आ पाती हैं। इसके अलावा चुनाव के समय जो मामला ज्यादा बढ़ जाता है, वही खबर दिखती है।
‘जिन लोगों ने झंडा पकड़ा उनका गला काट दिया’
चुनाव के बाद के हालातों का जिक्र करते हुए रूपा गांगुली ने कहा कि रूलिंग पार्टी के चुनाव जीतने के बाद उनके लोग जो बीजेपी को वोट दिए उनको पकड़-पकड़ के मार रहे हैं, आम लोगों को मार रहे हैं, जिन लोगों ने झंडा पकड़ा उनका तो गला ही काट दिया। ऐसा नहीं कि सिर्फ मुसलमान हिन्दू को मार रहा है। मुसलमान, मुसलमान को भी मार रहा है।
‘बीजेपी कार्यकर्ताओं की पत्नियों का हो रहा रेप’
रूपा गांगुली ने कहा कि ममता ने गुंडों को जेल से निकालकर सिंहासन पर बैठा दिया है। बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पत्नियों से चुन-चुनकर रेप करते हैं। रूपा गांगुली ने सवाल उठाते हुए कहा कि मोमिनपुर में हिंदुओं को क्यों मारा गया, अबतक ममता ने किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया ? वहां बीजेपी नेता को क्यों नहीं जाने दिया ?
रूपा गांगुली ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2021 के बाद ये पता चल गया है कि अगर आप टीएमसी के अलावा किसी और को वोट देते हो तो आपका जिंदा बच के आना मुश्किल है। वहां रोज एक बेटी से निर्भया जैसी वारदात होती है। यहां तक कि गर्भवती और दिव्यांग महिला को भी नहीं छोड़ा जाता है।
टिप्पणियाँ