पंजाब में नशे के साथ अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है। कॉन्ट्रैक्ट किलिंग आम हो गई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अपने बड़े-बड़े गिरोह बना लिए हैं। राज्य सरकार इन गैंगस्टरों का सफाया करने में विफल साबित हो रही है। हालात को देखते हुए बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने आम आदमी पर्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पंजाब का नाश मारने वाले इस आदमी अरविंद केजरीवाल को देश की राजधानी की पुलिस चाहिए थी।’
दरअसल, बीते मई माह में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोली मारकर हत्या के बाद से लोगों में अपराधियों का खौफ बढ़ गया है। ऐसे में व्यापारी, नेता, गायक, कलाकार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इन लोगों ने बुलेटप्रूफ जैकेट और बुलेटप्रूफ गाड़ियों में चलना शुरू कर दिया है। इस वजह से बुलेटप्रूफ जैकेट और बुलेटप्रूफ गाड़ियों की मांग बढ़ गई है।
मीडिया रपोर्ट्स की मानें तो पंजाब में पिछले 4 माह में से बुलेटप्रूफ जैकेट और गाड़ियों की मांग करीब 55 प्रतिशत बढ़ गई है। पहले एक माह में बुलेटप्रूफ जैकेट के 8-10 ऑर्डर आते थे और अब 15 से 20 ऑर्डर आने लगे हैं। इन जेकेट का वजन 4-5 किलोग्राम तक होता है। इनकी कीमत 40 हजार से लेकर ढाई लाख तक होती है।
ऐसे ही पहले हर माह 2 से 3 बुलेटप्रूफ गाड़ियों की मांग थी। जो अब बढ़कर 4-6 हो गई है। गाड़ियों में ज्यादातर लोग स्कॉर्पियों, फॉर्च्यूनर, पजेरो और एंडेवर जैसी गाड़ियों को ही बुलेटप्रूफ बनाते हैं। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियों करीब 12 लाख और फॉर्च्यूनर करीब 18 लाख रुपये में बुलेटप्रूफ बन जाती है।
टिप्पणियाँ