मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह केदारनाथ पहुंचे, बाबा के दर्शन करने के बाद उन्होंने वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी छोटी दिवाली के दिन बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए आने वाले हैं। उनके दौरे की तैयारियों के लिए सीएम धामी ने आज केदारनाथ की यात्रा की है। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा शुरू कराए गए विकास कार्यों की गहनता के साथ चर्चा की। उनके साथ बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे।
सीएम धामी ने केदार नगरी में बन रहे भवनों के भीतर जाकर उनकी गुणवत्ता को परखा और केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं के लिए बने मार्गों को भी दुरुस्त करने के आदेश दिए।
सीएम धामी ने कहा कि बाबा केदार की कृपा देशवासियों पर बनी रहे यही प्रार्थना करने यहां आया हूं। पीएम मोदी ने यहां के विकास कार्यों की समीक्षा पिछले दिनों की थी। वो बराबर यहां के लिए चिंता करते हैं। पिछले दिनों पीएम मोदी को हमने आने का निमंत्रण दिया था। उनका कार्यक्रम अभी हमे मिला नहीं है। उम्मीद है कि वो जरूर यहां आएंगे।
टिप्पणियाँ