ओडिशा : सेहत का तंत्र लाइलाज!
July 13, 2025
  • Read Ecopy
  • Circulation
  • Advertise
  • Careers
  • About Us
  • Contact Us
android app
Panchjanya
  • ‌
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • अधिक ⋮
    • जीवनशैली
    • विश्लेषण
    • लव जिहाद
    • खेल
    • मनोरंजन
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • धर्म-संस्कृति
    • पर्यावरण
    • बिजनेस
    • साक्षात्कार
    • शिक्षा
    • रक्षा
    • ऑटो
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • विज्ञान और तकनीक
    • मत अभिमत
    • श्रद्धांजलि
    • संविधान
    • आजादी का अमृत महोत्सव
    • मानस के मोती
    • लोकसभा चुनाव
    • वोकल फॉर लोकल
    • जनजातीय नायक
    • बोली में बुलेटिन
    • पॉडकास्ट
    • पत्रिका
    • ओलंपिक गेम्स 2024
    • हमारे लेखक
SUBSCRIBE
  • ‌
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • अधिक ⋮
    • जीवनशैली
    • विश्लेषण
    • लव जिहाद
    • खेल
    • मनोरंजन
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • धर्म-संस्कृति
    • पर्यावरण
    • बिजनेस
    • साक्षात्कार
    • शिक्षा
    • रक्षा
    • ऑटो
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • विज्ञान और तकनीक
    • मत अभिमत
    • श्रद्धांजलि
    • संविधान
    • आजादी का अमृत महोत्सव
    • मानस के मोती
    • लोकसभा चुनाव
    • वोकल फॉर लोकल
    • जनजातीय नायक
    • बोली में बुलेटिन
    • पॉडकास्ट
    • पत्रिका
    • ओलंपिक गेम्स 2024
    • हमारे लेखक
Panchjanya
panchjanya android mobile app
  • होम
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • विश्लेषण
  • मत अभिमत
  • रक्षा
  • धर्म-संस्कृति
  • पत्रिका
होम भारत

ओडिशा : सेहत का तंत्र लाइलाज!

क्योंझर जिले में बीते दिनों 13 शिशुओं की मौत ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और कुपोषण को फिर से उजागर कर दिया है। क्योंझर में राज्य का 75 प्रतिशत लौह अयस्क पाया जाता है। खनन कंपनियां जिला खनिज निधि में हजारों करोड़ रुपये जमा कराती हैं। केंद्र भी पैसा देता है, फिर भी स्थिति जस की तस

by पाञ्चजन्य ब्यूरो
Oct 8, 2022, 08:07 am IST
in भारत, विश्लेषण, मत अभिमत, ओडिशा
ओडिशा के 16 जिलों में बच्चे कुपोषण के शिकार हैं

ओडिशा के 16 जिलों में बच्चे कुपोषण के शिकार हैं

FacebookTwitterWhatsAppTelegramEmail

ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत अच्छी है और न ही बच्चों की। बीते दिनों क्योंझर जिला मुख्य चिकित्सालय में 18 दिनों में 13 शिशुओं ने दम तोड़ दिया। ये सारी मौतें लापरवाही के कारण हुई। 

क्योंझर ओडिशा का सबसे बड़ा और खनिज संपदा से समृद्ध जिला है। राज्य के उत्तरी छोर पर बसा विविध प्राकृतिक संसाधनों वाला यह जिला अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां बड़ी संख्या में खनन कंपनियां मौजूद हैं। इसके बावजूद इस जिले में न तो स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत अच्छी है और न ही बच्चों की। बीते दिनों क्योंझर जिला मुख्य चिकित्सालय में 18 दिनों में 13 शिशुओं ने दम तोड़ दिया। ये सारी मौतें लापरवाही के कारण हुई।

इस पर हंगामा होना ही था। तब जिला प्रशासन हरकत में आया। पहले तो जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया और एहतियातन अस्पताल परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी। बच्चों को खो चुके परिजनों का कहना था कि उनके बच्चों की मौत डॉक्टरों व नर्सों की लापरवाही के कारण हुई। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर नहीं थे, इसलिए बच्चों का समय पर इलाज नहीं हुआ। एक और बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने रात 9 बजे अपने लाडले को जब अस्पताल में भर्ती कराया, तो कोई डाक्टर नहीं था। अगले दिन दोपहर अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनके बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण यहां इतनी संख्या में बच्चों की मौत हुई है।

लचर हैं स्वास्थ्य सेवाएं
बहरहाल, परिजन जब नहीं माने तो प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए। इसमें पता चला कि अस्पताल में पिछले 18 दिनों में 13 बच्चों की मौत हो चुकी है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत बताती है कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति लचर है। स्थानीय मीडिया में बच्चों की मौत की खबर आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास हरकत में आए और घटना की जांच कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ बच्चे कुपोषण के शिकार थे। स्वास्थ्य विभाग को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। उधर, जिला अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद सरकार ने आनन-फानन में सीडीएमओ को हटा दिया और अतिरिक्त निदेशक (बाल स्वास्थ्य) डॉ. रश्मि सत्पथी ने अस्पताल का दौरा किया।

अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी (एडीएमओ) किशोर पृष्टी का कहना है कि सितंबर में कुल 122 बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए, जिनमें से 13 की मौत हो गई। हालांकि जिले की मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) सुजाता रानी मिश्रा इलाज में लापरवाही संबंधी रिपोर्ट को सिरे से खारिज करती हैं। साथ ही, 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत को भी झूठ बता रही हैं। बकौल सुजाता, 24 घंटे में कोई मौत ही नहीं हुई। बता दें कि मरने वाले सभी नवजात शिशु थे। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों की मौत आक्सीजन नहीं मिलने के कारण हुई, जबकि कुछ को समय पर उपचार नहीं मिला। लेकिन सीडीएमओ का कहना है कि सभी नवजात शिशुओं की मौत दूसरी वजहों से हुई है।

चिकित्सकों की भारी कमी
राज्य में पिछले 22 साल से नवीन पटनायक की सरकार है। लेकिन अब तक चिकित्सा सेवाओं में कोई सुधार नहीं आया है। क्योंझर ही नहीं, पूरे राज्य में चिकित्सकों की भारी कमी है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, राज्य में 1943 व्यक्ति पर एक चिकित्सक उपलब्ध है। आबादी और चिकित्सक का यह अनुपात राष्ट्रीय अनुपात से बहुत कम है। राष्ट्रीय अनुपात हासिल करने के लिए ओडिशा में 10,000 चिकित्सकों की जरूरत है।

क्योंझर से भाजपा  विधायक मोहन माझी ने कहा कि बच्चों में कुपोषण का मामला हो या स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का, हर मामले में राज्य सरकार संवेदनहीन है। जिले में इतनी खदानें हैं और जिला खनिज निधि (डीएमएफ) में 8,583 करोड़ रुपये से अधिक की राशि है। इसका उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं के विकास पर किया जा सकता है। केंद्र सरकार भी देश को कुपोषण से मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री पोषण योजना चला रही है। इस योजना के तहत राज्य को करोड़ों रुपये भेजे जा रहे हैं, लेकिन इस राशि को खर्च करने में भी गड़बड़ियां हो रही हैं।

केंद्र ने इस योजना के तहत 20 सितंबर को ओडिशा के लिए 279 करोड़ रुपये मंजूर किए, जबकि पिछले साल राज्य को 576 करोड़ रुपये मिले। माझी का आरोप है कि योजना के तहत अगली किस्त के लिए राज्य सरकार को जो दस्तावेज देने थे और जिन दिशानिर्देशों का पालन करना था, बीजद सरकार उसे भी नहीं पूरा नहीं कर पाई। इस कारण बेवजह केंद्र से राशि मिलने में देरी हो रही है, जिसका खामियाजा राज्य के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुपोषण और डॉक्टरों की लापरवाही से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जिला मुख्यालय और मेडिकल कॉलेज में नियुक्त डॉक्टर अधिकांश समय अवकाश पर रहते हैं। इसके अलावा, जिले में शिशु रोग विशेषज्ञों की भी कमी है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले की जांच उच्च न्यायालय के जज से कराई जाए।

जस का तस कुपोषण
भारतीय खान ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा में पाए जाने वाले लौह अयस्क का 75 प्रतिशत हिस्सा केवल केंदूझर जिले में पाया जाता है। राज्य का 31.28 प्रतिशत लौह अयस्क खनन इसी जिले में होता है। इसके बावजूद यहां की 62 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे है। तीन तरफ से जंगल से घिरे इस जिले की खनिज संपदा का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि 2001 में जिले में 76 खदानें थीं, जो 2020 तक 109 हो गई। राज्य के खनन क्षेत्र में मिलने वाले रोजगार में अकेले केंदूझर 5.31 प्रतिशत का योगदान देता है। एक अन्य शोध के मुताबिक, जिले की 64 प्रतिशत आबादी खनन पर आश्रित है, लेकिन उनकी मासिक आय 5-10 हजार ही है। जिले की लगभग 50 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे है।

इस क्षेत्र में मलेरिया, डायरिया और सांस की बीमारी आम है। इसका मुख्य कारण खनन ही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां खनन में लगी कंपनियों से बाल कल्याण के लिए सीएसआर फंड में काफी पैसा जाता है। खनन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के हितों की रक्षा के लिए जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) ट्रस्ट स्थापित किए गए। इसमें खान एवं खनिज अधिनियम-2015 के तहत खनन कंपनियां अपनी रॉयल्टी का एक-तिहाई हिस्सा जमा करती हैं। यह राशि एक ट्रस्ट के जरिये खर्च की जाती है। क्योंझर ओडिशा का एकमात्र जिला है, जिसे बीते 5 वर्ष में डीएमएफ मद में 4,506 करोड़ रुपये मिले। प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना में यह दिशानिर्देश दिया गया है कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट का पैसा किस तरह खर्च किया जाना है। लेकिन ये पैसे खर्च ही नहीं हो रहे हैं। नतीजा, बच्चों में कुपोषण जस का तस है।

कुपोषण को लेकर सरकारी आंकड़े ओडिशा की स्थिति बेहद खराब बताते हैं। खासतौर से जनजातीय बहुल जिलों की स्थिति बहुत खराब है, जबकि तटीय जिलों की स्थिति थोड़ा ठीक है। राज्य के 16 जिलों के बच्चों में कुपोषण राष्ट्रीय औसत से अधिक है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएसए)-5 के आंकड़ों के अनुसार, सूबे में 5 वर्ष से कम उम्र के 31 प्रतिशत बच्चों का शारीरिक विकास उम्र के हिसाब से नहीं हो रहा है, जबकि पांच वर्ष से कम आयु के 27 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। ओडिशा में औसतन 100 में से कम से कम 30 बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं, जो कि राज्य के जनजातीय बहुल जिलों में 100 में 50 तक है। बच्चों का वजन कम है और ये एनीमिया से पीड़ित हैं। 2015-16 में जहां 44 प्रतिशत बच्चे एनीमिया से पीड़ित थे, 2019-20 में यह आंकड़ा बढ़कर 64.2 प्रतिशत हो गया। यह चिंताजनक स्थिति है।

Topics: प्राकृतिक सौंदर्यस्वास्थ्य सेवाएंकुपोषण
ShareTweetSendShareSend
Subscribe Panchjanya YouTube Channel

संबंधित समाचार

शिरोई लिली उत्सव की एक झलक

शिरोई-लिली : उत्सव और बंधुत्व का दर्शन

उत्तराखंड : एम्स ऋषिकेश में बोले जेपी नड्डा- “22 AIIMS के साथ भारत बना हेल्थ सुपरपावर”

Bangladesh Muhammad Yunus

बांग्लादेश: महंगाई, भुखमरी और कुपोषण चरम पर और अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस शेख हसीना की आलोचना में व्यस्त

Unicef misleading report on child food poverty in india

UNICEF का दोगलापन, ‘चाइल्ड फूड पॉवर्टी’ पर भ्रामक रिपोर्ट पेश कर भारत को बदनाम करने की कोशिश

श्री नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

भारत की स्वास्थ्य क्षेत्र में दूसरे देशों पर निर्भरता न्यूनतम करने की कोशिश : प्रधानमंत्री

टिप्पणियाँ

यहां/नीचे/दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां पाञ्चजन्य की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार

RSS का शताब्दी वर्ष : संघ विकास यात्रा में 5 जनसंपर्क अभियानों की गाथा

Donald Trump

Tariff war: अमेरिका पर ही भारी पड़ सकता है टैरिफ युद्ध

कपिल शर्मा को आतंकी पन्नू की धमकी, कहा- ‘अपना पैसा वापस ले जाओ’

देश और समाज के खिलाफ गहरी साजिश है कन्वर्जन : सीएम योगी

जिन्होंने बसाया उन्हीं के लिए नासूर बने अप्रवासी मुस्लिम : अमेरिका में समलैंगिक काउंसिल वुमन का छलका दर्द

कार्यक्रम में अतिथियों के साथ कहानीकार

‘पारिवारिक संगठन एवं विघटन के परिणाम का दर्शन करवाने वाला ग्रंथ है महाभारत’

नहीं हुआ कोई बलात्कार : IIM जोका पीड़िता के पिता ने किया रेप के आरोपों से इनकार, कहा- ‘बेटी ठीक, वह आराम कर रही है’

जगदीश टाइटलर (फाइल फोटो)

1984 दंगे : टाइटलर के खिलाफ गवाही दर्ज, गवाह ने कहा- ‘उसके उकसावे पर भीड़ ने गुरुद्वारा जलाया, 3 सिखों को मार डाला’

नेशनल हेराल्ड घोटाले में शिकंजा कस रहा सोनिया-राहुल पर

‘कांग्रेस ने दानदाताओं से की धोखाधड़ी’ : नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी का बड़ा खुलासा

700 साल पहले इब्न बतूता को मिला मुस्लिम जोगी

700 साल पहले ‘मंदिर’ में पहचान छिपाकर रहने वाला ‘मुस्लिम जोगी’ और इब्न बतूता

  • Privacy
  • Terms
  • Cookie Policy
  • Refund and Cancellation
  • Delivery and Shipping

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies

  • Search Panchjanya
  • होम
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • विश्लेषण
  • लव जिहाद
  • खेल
  • मनोरंजन
  • यात्रा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म-संस्कृति
  • पर्यावरण
  • बिजनेस
  • साक्षात्कार
  • शिक्षा
  • रक्षा
  • ऑटो
  • पुस्तकें
  • सोशल मीडिया
  • विज्ञान और तकनीक
  • मत अभिमत
  • श्रद्धांजलि
  • संविधान
  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • लोकसभा चुनाव
  • वोकल फॉर लोकल
  • बोली में बुलेटिन
  • ओलंपिक गेम्स 2024
  • पॉडकास्ट
  • पत्रिका
  • हमारे लेखक
  • Read Ecopy
  • About Us
  • Contact Us
  • Careers @ BPDL
  • प्रसार विभाग – Circulation
  • Advertise
  • Privacy Policy

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies