पश्चिम यूपी के सबसे बड़े सफेदपोश माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ मुकदमों हुए साल भर से ज्यादा हो गया लेकिन यूपी पुलिस उसे पकड़ नही पाई है। हाजी इकबाल पर पुलिस ने गैंगस्टर लगाया हुआ है और उसपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित है।
पूर्व एमएलसी बसपा नेता हाजी इकबाल के भाई महमूद अली और उनके परिजन जेल पहुंच चुके है लेकिन इकबाल और उनके बड़े बेटे वाजिद का यूपी पुलिस कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है। सहारनपुर पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा मामले हाजी पर दर्ज किए हुए है। जिनमे हत्या, जान से मारने की धमकी, सरकारी राजस्व की चोरी, अवैध खनन, नकली शिक्षा कोर्स डिग्री जैसे मामले शामिल है।
इकबाल की करोड़ों रु की संपत्ति पर पुलिस प्रशासन की कुर्की की सील लगी हुई है। पुलिस ने पिछले आठ महीने में हाजी इकबाल गैंग के 110 लोगो को चिन्हित किया है जिनके नाम से वो धंधा करता था। पुलिस ने इन सभी की कुंडलियां खंगाल ली है और इन सभी को हाजी इकबाल के गैंगस्टर एक्ट का हिस्सा बनाया जा रहा है।
केवल सहारनपुर जिले में ही हाजी इकबाल की 203 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है जबकि दिल्ली हरियाणा यूपी उत्तराखंड में उसकी दो हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को ईडी, आयकर राजस्व विभाग ने अपने रडार पर लिया हुआ है। सहारनपुर पुलिस एक सफेदपोश माफिया को खोज पाने में नाकारा साबित हुई है।
सहारनपुर के एसएसपी डा विपिन ताडा ने कहा है कि हमारी पुलिस की विशेष टीमों को हाजी इकबाल को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। उन्होंने बताया की पुलिस और राजस्व विभाग ने हाजी पावर की 148 संपत्तियों को चिन्हित किया है जिनपर सील लगाने की तैयारी चल रही।
टिप्पणियाँ