पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बेरोजगार अध्यापकों के शिष्टमंडल से भेंट की थी। उन्होंने युवती सिप्पी शर्मा से वादा किया था कि सरकार बनते ही अध्यापकों को नौकरी दी जाएगी, लेकिन अब नौकरी तो दूर केजरीवाल अपनी बहन से मिलते ही नहीं हैं। दुखी होकर सिप्पी अपने साथी अध्यापक के साथ भगत सिंह के गांव खटकडक़लां में पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
अमर बलिदानी भगत सिंह के जन्मदिवस पर उनके ही गांव से बेरोजगार पीटीआई अध्यापकों ने मोर्चा खोल दिया है। बेरोजगार अध्यापक टंकी पर चढ़कर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव से पहले उनसे अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही उनकी भर्ती की जाएगी, लेकिन वादा सिरे नहीं चढ़ा। इसलिए आज वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। बेरोजगार पीटीआई महिला शिक्षक सिप्पी शर्मा ने अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इसमें वह कह रही हैं कि ‘मुंहबोले भाई अरविंद केजरीवाल ने उनसे वादा किया था कि सत्ता में आते ही उन्हें नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया।” सिप्पी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद नौकरियां देना तो दूर, वे अब मिलने से भी कतराते हैं। आज मजबूरी में अपना हक लेने के लिए उन्हें भगत सिंह के जन्म दिवस पर खटकडक़लां में पानी की टंकी पर धरना देना पड़ रहा है। सिप्पी कह रही हैं कि वह और उनके दो साथी टंकी पर बैठे हुए हैं। अब देखना यह है कि उनके मुंहबोले भाई अरविंद केरजरीवाल उन्हें मिलने के लिए आते हैं या नहीं।
टिप्पणियाँ