कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी बिल्डर हाजी वसी पर जल्द ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। रासुका लगाने के लिए पत्रावली जिलाधिकारी कानपुर नगर के कार्यालय में भेज दी गई है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद रासुका लगाई जाएगी। फिलहाल अभी बिल्डर हाजी वासी जेल में बंद है।
बतादें कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद कुछ जगहों पर हिंसक घटनाएं हुईं थीं। इसी कड़ी में 3 जून को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद उपद्रव हुआ था। जिसमें भीड़ ने पुलिस पर पथराव, फायरिंग और बमबाजी की थी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके कई अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया था। जिसके बाद पुलिस ने विवेचना में पाया था, कि उपद्रव कराने में बिल्डर हाजी वसी का हाथ था। जिसने उपद्रव करने के लिए लोगों को धन मुहैया कराया था। जानकारी के अनुसार बिल्डर हाजी वसी ने 3 जून के ठीक पहले करीब 34 लाख रुपये की दो संपत्तियां बेची थीं।
इस घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा बैठक की थी, और कानपुर के पुलिस कमिश्नर को दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही बिना किसी रियायत कठोर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया था।
टिप्पणियाँ