सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक मंदिर में परिसर में चप्पल पहने हुए नजर आ रहे है। जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया में जमकर खिंचाई हो रही है। वहीं इस मामले को लेकर बिहार भाजपा ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या राज्य के उपमुख्यमंत्री के लिए मंदिर में प्रवेश का कोई विशेष नियम है।
दरअसल बिहार के गोपालगंज में स्थित थेवा मंदिर से तेजस्वी यादव चप्पल पहनकर बाहर निकले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल हुए वीडियो में तेजस्वी चप्पल पहने नजर आ रहे हैं जबकि साथ के अन्य लोग और सुरक्षाकर्मी नंगे पांव दिख रहे हैं।
इस पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘बिहार सरकार की किताब में उपमुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल या प्रिविलेज होता है न! इसमें थावे मंदिर परिसर में चप्पल पहनकर घूमने का भी लिखा है क्या? जब सुरक्षाकर्मी व अन्य सहयोगी खाली पैर मंदिर परिसर में थे तो चप्पल पहनने की विशेष सुविधा आपने क्यों लिया भाई! ऐसे धर्मनिरपेक्ष बनिएगा!!’
https://twitter.com/NikhilAnandBJP/status/1573867700933128192?s=20&t=VbB5qpfzQI_gfpf6TSG_-A
टिप्पणियाँ